Hindi News

indianarrative

Farmers Protest खत्म होगा? PM Modi ने मान ली किसानों की ये बड़ी मांग!

किसानों के पक्ष में केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला

देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार कितनी चिंतित है यह इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार की सुविधाओं से वंचित किसानों को हाल ही में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को पहली बार लाभ मिला। वो अलग बात है कि टिकरी बॉर्डर पर बैठे कुछ प्रदर्शनकारी किसानों के हित की नहीं बल्की अपनी राजनीति चमकाने की ताक में बैठे हैं, वहां किसान कितने प्रदर्शन कर रहे यह तो सबको पता है। खैर अब एक बार फिर से किसानों के पक्ष में केंद्र की मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है जिसके तहत DAP पर किसानों को मिलने वाली सब्सिडी में दोगुने से अधिक का इजाफा कर दिया है।

अब किसानों को डीएपी (DAP) फर्टिलाइज के 500 रुपए प्रति बैग की जगह 1200 रुपए प्रति बैग सब्सिडी दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है, जब हाल ही में सरकार को कृषि कानूनों में संशोधन को लेकर नाराजगी और आंदोलन का सामना करना पड़ा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया, ''पीएम मोदी ने उर्वरकों की कीमत पर हाई लेवल मीटिंग की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने के बावजूद किसानों को पुरानी कीमत पर ही उर्वरक मिले। यह फैसला लिया गया कि किसानों को डीएपी पर 500 रुपए प्रति बैग की जगह अब 1200 रुपए प्रति बैग सब्सिडी दी जाएगी।

 

बताते चलें कि, केंद्र सरकार हर साल रासायनिक खादों पर सब्सिडी के लिए करीब 80,000 करोड़ रुपये खर्च करती है। अब खरीफ सीजन में भारत सरकार इस मद में 94,775 करोड़ रुपये खर्च करेगी। अक्षय तृतीया के मौके पर पीएम-किसान के तहत किसानों के खाते में 20,667 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर करने के बाद किसानों के हित में केंद्र सरकार का यह दूसरा बड़ा फैसला है।