Hindi News

indianarrative

Makeup Tips: होंठों से लिक्विड लिपस्टिक को हटाने के लिए ट्राई करें ये टिप्स, चुटकी में हटेंगे जिद्दी दाग

photo courtesy Google

लिपस्टिक… महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ा देती है। हल्की सी लिपस्टिक भी आपके चेहरे पर निखार ला देती है। इन दिनों लिक्विड और मैट लिपस्टिक ट्रेंड में है। ये लिपस्टिक हल्की होने के साथ-साथ होंठों के लिए कंफर्टेबल भी होती है, लेकिन दिक्कत लिपस्टिक को होंठों से हटाने में होती है। हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे से मेकअप हटाना जितना जरूरी है उतना ही लिपस्टिक हटाना भी। लिपस्टिक नहीं हटाने से होंठ काले और सूखे हो जाते है। चलिए आपको बताते है कि लिक्विड लिपस्टिक को किस तरह आसानी से होंठों से हटा सकते है।

गुनगुने पानी से हटाएं- लिक्विड लिपस्टिक को हटाने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। इसके लिए गुनगुने पानी में कॉटन बॉल की मदद से होंठों पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। होंठों को अच्छी तरह से साफ करने के बाद लिप बाम या पैट्रोलियम जैली जरूर लगाएं। इससे आपके होंठ मुलायम और मॉश्चराइज नजर आएंगे।

तेल का इस्तेमाल करें- मेकअप हटाने के लिए आप नारियल तेल, जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है। आप इसका इस्तेमाल मेकअप के अलावा होंठों पर लगीं लिपस्टिक को हटाने के लिए कर सकते है। इसके लिए आपको तेल में कॉटन बॉल को डिप करके होंठों पर लगाना है। कुछ सेकंड के लिए रूकें और हल्के हाथों से लिपस्टिक स्वाइप कर ले।

कोल्ड क्रीम भी है बेस्ट ऑप्शन- आप लिक्विड लिपस्टिक को हटाने के लिए कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल कर सकती है। आपको होंठो पर क्रीम लगाना है और कुछ समय बाद टिशू पेपर और कॉटन बॉल का इस्तेमाल कर लिपस्टिक हटा सकते है। कोल्ड क्रीम ऑयल बेस्ड होता है जो लिक्विड लिपस्टिक को आसानी से साफ कर देता है।

टूथब्रश का करें इस्तेमाल- आप लिपस्टिक से जिद्दी दाग को हटाने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल करें। आप टूथब्रश का इस्तेमाल करन से पहले होंठों पर लिप बाम या पैट्रोलियम जैली लगाएं। इसके बाद दूथब्रश को हल्के हाथों से लिप्स की त्वचा पर स्क्रब करें। ध्यान रहे होंठ की त्वचा बेहद नाजुक होती है। टूथब्रश की मदद से लिपस्टिक हटाने के अलावा लिप्स से डेड स्किन स्क्रब हो जाती है।