Hindi News

indianarrative

FD और बैंक से जुड़े जरूरी काम के लिए आपके पास सिर्फ 2 दिन का समय, तुरंत कर लें पूरा

FD और बैंक से जुड़े जरूरी काम के लिए आपके पास सिर्फ 2 दिन का समय

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) में रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (Special FD) में निवेश करने जैसे कामों को लेकर आपके पास सिर्फ 2 दिन का समय बचा है। इसके साथ ही सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) के ग्राहकों के लिए भी एक अहम काम करने के लिए 30 जून अंतिम तारीख है।

पीएम किसान योजना

पीएम किसान योजना योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपए मिलते हैं। प्रत्येक चार महीने पर 2000 रुपए की किस्त जारी होती है, 14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान की आठवीं किस्त जारी की थी। अगर आप इस योजना के तहत आठवीं किस्त और नौवीं किस्त का पैसा पाना चाहते हैं तो आपको 30 जून तक रजिस्ट्रेशन करने का समय बचा है। इसके बाद आपके खाते में आठवीं किस्त के पैसे भी आ जाएंगे। वहीं, जब 9वीं किस्त के पैसै जारी होंगे तो आप उसके भी हकदार होंगे। अगर आप 30 जून के बाद रजिस्ट्रेश कराते हैं तो आपको 8वीं किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे।

सिंडिकेट बैंक

साल 2019 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के घोषणा के बाद 1 अप्रैल 2020 से सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय हो गया था और अब 1 जुलाई से बैंक के ब्रांचों का IFSC कोड बदल रहा है। ऐसे में जरूरी है कि सुचारू रूप से ट्रांजेक्शन करने के लिए ग्राहक नया कोड ले लें।

स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश

SBI सहित HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम की शुरुआत की थी। इन FD में निवेश करने की अंतिम तारीख भी 30 जून ही है। अगर आप ज्यादा ब्याज पाना चाहते हैं तो 30 जून से पहले इन FD में निवेश कर दें। दरअसल, बड़े बैंकों के स्पेशल एफडी पर सामान्य एफडी की तुलना में सीनियर सिटिजन को अधिक ब्याज मिल रहा है।