Hindi News

indianarrative

ENG vs SL: इंडिया के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड ने श्रीलंका का बनाया मजाक, पावरप्ले में सभी बल्लेबाजों को किया आउट

ENG vs SL

एक दौर था जब श्रीलंका के खिलाड़ियों से पूरी दुनिया के गेंदबाज डरते थे। लंका ने संगकारा (sangakkara), डि सिल्वा, जयसूर्या जैसे प्लेयर दिए हैं। जिनकी तूती बोलती थी। लेकिन आज के समय में श्रीलंका क्रिकेट का हाल बेहाल है। इस दौरे पर खेली व्हाइट बॉल सीरीज में उसका खराब खेल किसी से छिपा नहीं है। उसकी हर कमजोरी की कलई खुलती दिखी है।

श्रीलंका की टीम इंग्लैंड में सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच ब्रिस्टल में खेला तीसरा और आखिरी वनडे बारिश में धुल गया। लेकिन, बारिश में धुले इस मैच में भी श्रीलंकाईयों की हकीकत सामने आ गई। मैच धुलने से पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम 41.5 ओवरों में ही ढेर हो गई। वो भी केवल 166 रन बनाकर। श्रीलंका का जो खेल इंग्लैंड में दिखा है, उससे खराब उसने पहले कभी किसी 3 वनडे वाली बाइलेटरल सीरीज में ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है।

हमने इंग्लैंड के खिलाफ खेली तीनों वनडे में श्रीलंका की बल्लेबाजी का पोस्टमार्टम किया और जो सच खुलकर आया वो चौंकाने वाला रहा। श्रीलंका की हार की सबसे बड़ी वजह उसके बल्लेबाजों का पावरप्ले में बुरी तरह से विफल रहना रहा। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीनों वनडे में से किसी में भी श्रीलंका ने पावरप्ले यानी पहले 10 ओवरों में 50 रन भी नहीं बनाए। पर इस दौरान वो अपने विकेट हर मैच में 3 या उससे ज्यादा गंवाता दिखा।

पहला वनडे। श्रीलंका ने पहले 10 ओवरों यानी पावरप्ले में 47 रन बनाए और 3 विकेट गंवाए। लगा कि अगले मैच में कहानी सुधरेगी। लेकिन यहां हाल और भी बुरा था। दूसरे वनडे में श्रीलंका ने पावरप्ले में फिर से 47 रन बनाए पर इस बार उसने 4 बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। तीसरे वनडे में भी रामकहानी नहीं बदली बल्कि और खराब ही रही। श्रीलंका ने पावरप्ले में 4 विकेट खोकर 45 रन बनाए। इस तरह उसने तीनों वनडे मिलाकर पावरप्ले के 30 ओवरों में 11 विकेट खोकर सिर्प 139 रन बनाए।

वैसे श्रीलंका के खराब खेल की राम कहानी सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ खेले 3 मैचों की नहीं है। बल्कि उसका ये खराब खेल पिछले 25 वनडे मुकाबलों से लगातार जारी है, जिसमें वो सिर्फ 3 ही जीत सका है। वहीं 18 मुकाबलों में श्रीलंका को मुंह की खानी पड़ी है। जबकि 3 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। खैर, श्रीलंकाई को इंग्लैंड ने अपने घर में तो हरा दिया अब उसके अपने ही घर में हराने को इंडिया वाले उसका इंतजार कर रहे हैं। श्रीलंका ने पावरप्ले के पेंच को नहीं सुलझाया तो इंडियावाले भी उसे अपनी जीत का दांव बनाने से छोड़ेंगे नहीं।