Hindi News

indianarrative

‘पिता को बनना होगा महावीर फोगाट’, दंगल गर्ल बबीता ने माता-पिता को दिया ये खास मैसेज

'पिता को बनना होगा महावीर फोगाट'

कुश्ती चैंपियन और कामनवेल्थ गेम्स की गोल्डन गर्ल बबीता फोगाट ने बुधवार को मुरादाबाद की महिलाओं में जोश भरा। दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने मुरादाबाद में कहा कि बेटियां कभी नाउम्मीद हीं करतीं। उन्हें अवसर मिलते हैं तो कमाल कर दिखाती हैं। इसके लिए माता पिता को महावीर फोगाट बनना पड़ेगा। वो यहां मिशन शक्ति 3 कार्यक्रम में पहुंचीं थीं।

बबीता फोगाट ने कहा बेटियों की सुरक्षा पर चिंता करने की जगह अभिभावक अपने बेटों को सम्मान करना सिखा दें तो बेटियां खुद ब खुद सुरक्षित हो जाएंगी। बबीता के संदेश के साथ तालियां गूंजती रहीं। पंचायत भवन सभागार में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचीं बबीता ने बताया कि उनके माता पिता ने हमेशा सपोर्ट किया और कहा कहीं मुश्किल आए तो मुकाबला करना पीट कर लौटना।

2014 कॉमन वेल्थ गेम्स की गोल्ड मैडलिस्ट बबीता फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सराहना की। साथ ही उसमें जोड़ा बेटी खिलाओ। उन्होंने कहा कि कुश्ती सीखने से पहले वह बहुत डरती थीं कुश्ती से ही उनके अंदर आत्मविश्वास जागा। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सेफ चाइल्ड गर्ल्स की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल द्वारा आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बबीता फोगाट उपस्थित थीं।

बबीता फोगाट ने कहा कि मुझे इतनी खुशी अपने ऊपर फिल्माई गई फिल्म दंगल देखकर नहीं हुई, जितनी आज इस कार्यक्रम में बेटियों के उत्साह को देखकर हो रही है। पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बबीता फोगाट आगे बोलीं कि बबीता फोगाट कुश्ती में चैंपियन यूं ही नहीं बनी। इसके पीछे उनके माता-पिता का हाथ है। मेरी माता कहती थीं कि बेटी बाहर अगर कोई कुछ तुमसे गलत बोले तो दो मार के आना बाकी हम देख लेंगे।

Dhoni के पक्के दोस्त ने जीत लिया CPL, सेंट लूसिया को हराकर पहली बार बना चैंपियन