भारतीय टीम के कैप्टन विराट कोहली फैंस को एक के बाद एक कई करारे झटके दे रहे हैं। कोहली ने पिछले हफ्ते पटी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। उसके बाद कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की भी कप्तानी छोड़ने की घोषणा की। आपको बता दें कि विराट कोहली 2016 से ही टेस्ट, वनडे, टी20 इंटरनेशनल में भारत और आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं। कोहली की कप्तानी में टीम को अभी तक एक भी आईसीसी खिताब नहीं मिला।
आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली नवंबर 2019 के बाद से ही सेंचुरी नहीं लगा पाए है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट के इस फार्मेट में कम ही खेलने की उम्मीद है। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद शुरू हो रहे घरेलू सीजन में 14 टी20, 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने वाली है। अगले साल भी टी20 वर्ल्ड कप होना है तो ऐसे में सभी टीमें टी20 मैच ही ज्यादा खेल रही है। विराट कोहली आईपीएल में तो जरूर खेलेंगे लेकिन टी20 इंटरनेशनल मैचों से हट सकते हैं। पिछले चार सालों में कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से कई बार ब्रेक भी लिया है जिसमें रोहित शर्मा 19 मैच में कप्तानी की है।
विराट कोहली पहले भी टीम इंडिया के बिजी शेड्यूल और वर्कलोड मैनेजमेंट पर सवाल उठा चुके हैं। इसका प्रभाव खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है। अब विराट के पास मौका है कि वह खुद टी20 इंटरनेशनल से अलग होकर अपना वर्कलोड कम कर सकते हैं। विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने खिलाड़ी हैं। कोहली ने बतौर कप्तान और खिलाड़ी 45-45 मैच खेले हैं, बतौर खिलाड़ी उन्होंने 45 मैचों में 52.65 की औसत से 1657 रन बनाए हैं और 16 अर्धशतक जड़ा है। वहीं कप्तानी संभालने के बाद इस खिलाड़ी ने 12 अर्धशतक की बदौत 1502 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत गिरकर 48.45 का हो गया।