Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: घर में सीढ़ियों का दोष लाता हैं अपशगुन, रोक देता हैं तरक्की और खत्म कर देता हैं Savings, जानें उपाय

courtesy google

'दिन दूनी और रात चौगुनी' हर कोई चाहता हैं। वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से आपके जीवन में खुशहाली, तरक्की और उन्नति आने लगेगी। घर में मौजूद सभी चीजें आपकी सफलता से जुड़ी होती हैं। घर में मौजूद सीढ़ियां भी आपके जीवन पर प्रभाव डाल रही हैं। वास्तु में सीढ़ियों को लेकर भी महत्वपूर्ण नियम बताए गए हैं। अगर आपके घर में सीढ़ियां सही प्रकार से बनी हुई हैं तो ये आपके जीवन में तरक्की ही तरक्की आएगी। अगर घर में सीढ़ियां सही प्रकार से न बनी हो तो कार्यों में बाधाओं का सामना करना पड़ता है। चलिए आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार साढ़ियां कैसी होनी चाहिए ? 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सीढ़ियां बनवाने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा उत्तम रहती है या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा में साढ़ियां बनवानी चाहिए। इससे घर में के सदस्यों की प्रगति होती है।

सीढ़ियां प्रगति का प्रतिनिधित्व करती हैं इसलिए सीढ़ियों को हमेशा क्लॉकवाइज घुमाव में बनवाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसी सीढ़ियां उन्नति की ओर ले जाती हैं।

सीढ़ियों की संख्या कभी सम में नहीं होनी चाहिए। सीढ़िया हमेशा विषम सख्यां जैसे 7, 11, 21आदि, इससे परिवार के सदस्यों की तरक्की होती है।

अगर आपके मकान में ऊपरी मंजिल पर कोई किराएदार है और आप नीचे रहते हैं तो अपने मुख्य द्वार के सामने सीढ़ियां न बनवाएं। कहा जाता है कि इससे ऊपरी मंजिल पर रहने वालों की तरक्की होती है लेकिन आपकी तरक्की में बाधाएं उत्पन्न होने लगती हैं।

घर में बनी हुई सीढ़ियों के नीचे अगर खाली स्थान है तो उसके नीचे कभी भी उसके नीचे बाथरुम, टॉयलेट या रसोई नहीं बनवानी चाहिए। इसके अलावा एक्वेरियम भी सीढ़ियों के नीचे नहीं रखना चाहिए।

सीढ़ियों में अगर कोई वास्तु दोष है और उसे तोड़ा नहीं जा सकता है तो सीढ़ियों के नीचे पिरामिड रखना चाहिए इससे वास्तु दोष की समस्या दूर होती है।