इन दिनों वाहन निर्माता कंपनियां लगातार अपनी कई वाहनों के दामों में वृद्धी कर रही हैं। कई कंपनियों ने तो एक साल के अंदर में तीन बार कीमतें बढ़ा दी हैं। अब निशान ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV कार मैग्रानइट लकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। जिसके बाद आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। दिसंबर 2020 में भारतीय बाजार में उतारे जाने के बाद से कंपनी ने दूसरी बार इसकी कीमतों में इजाफा किया है।
यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले लॉन्च होंगी Maruti से लेकर Mahindra तक की ये खूबसूरत कारें
कंपनी ने इसकी कीमतों में तो इजाफा तो कर दिया है लेकिन इस एसयूवी के किसी भी वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया है। बढ़ाई गई कीमत अक्टूबर 2021 से लागू होगी। कीमतों में की गई बढ़ोतरी मैग्नाइट एसयूवी के अलग-अलग वेरिएंट के लिए अलग हो सकती है।
इसके एस्पिरेटेड वेरिएंट पर मैग्नाइट की कीमत में वृद्धि 6,000 रुपए से 17,000 रुपए के बीच है। दूसरी ओर, SUV के टॉप-स्पेक XV प्रीमियम और XV प्रीमियम डुअल टोन को मैक्सिमम प्राइस हाइक 17,000 रुपए की मिली है। निसान इंडिया ने अपने निचले वेरिएंट की कीमत 10 हजार रुपए से 13 हजार रुपए बढ़ा दी है और हाई-स्पेसिफिकेशन वाले ट्रिम्स की कीमत में 15 हजार रुपए का इजाफा किया है।
निसान मैग्रानइट कंपनी कै सबसे खाप प्रोडक्ट हैं क्योंकि बाकी वाहनों के मुकाबले मैग्नाइट की डिमांड ज्यादे है। कंपनी ने मैग्नाइट की अब तक 65,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। वहीं, सितंबर महीने में निसान के सेल में इजाफा हुआ है, कंपनी ने इस महीने 2,816 यूनिट्स का आंकड़ा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- देश की बेस्ट सेलिंग कार की आ गई CNG और इलेक्ट्रिक वेरिएंट
बताते चलें कि, कंपनी ने जब Nissan Magnite को लॉन्च किया था तो उस दौरान भी सिर्फ एक महीने में इसके 30,00यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की गई थी। सेफ्टी फीचर्स के मामले में बात करें तो इस SUV कार की एशियन NCAP क्रैश में 4 स्टार रेटिंग मिली है। लॉन्च के समय इसकी शुरूआती कीमत 4.99 लाख रुपये तय की गई थी।