बांग्लादेश के कोमिल्ला जिले में हिंदू मंदिरों पर हमले का मामला सामने आया है। इस हमले में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हालात को देखते हुए बांग्लादेश सरकार ने 22 जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चांदपुर के हाजीगंज, चट्टोग्राम के बंशखली, चपैनवाबगंज के शिबगंज और कॉक्स बाजार के पेकुआ में हुई हिंसा में मंदिरों पर भी हमला किया गया है। कई जगह दुर्गा मां की मूर्तियां को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हिंसा की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
Shame on those calling this West Bengal!
This is Bangladesh where they are vandalizing Durga Puja Pandal.
It'd take a few more years to have this in West Bengal pic.twitter.com/iVQ5HVb5Ep
— Ṡüḋḧïṛ 🇮🇳🏌️♂️ (@seriousfunnyguy) October 14, 2021
इस मामले को लेकर बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने ट्वीट करते हुए कहा कि 13 अक्टूबर 2021, बांग्लादेश के इतिहास का निंदनीय दिन है। अष्टमी के दिन मूर्ति विसर्जन के मौके पर कई पूजा मंडपों में तोड़फोड़ हुई है। हिंदुओं को अब पूजा मंडपों की रखवाली करनी पड़ रही है। आज पूरी दुनिया चुप है। मां दुर्गा अपना आशीर्वाद सभी हिंदुओं पर बनाए रखें। कभी माफी न दें।' इसके साथ ही बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मांग की है कि हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
Attack on Hindu Bengalis continue in Bangladesh even during #DurgaPuja
Radicals attacked Puja Pandal in Nanuna Par area of Comilla. People have been attacked; Murtis have been vandalized
Yet many in India think that they would be immune to demography change. Time's ticking pic.twitter.com/jOuRhAJekj
— Sourish Mukherjee (@me_sourish_) October 13, 2021
इसके आगे काउंसिल ने ट्वीट करके कहा कि अगर बांग्लादेश के मुसलमान नहीं चाहते तो हिंदू पूजा नहीं करेंगे, लेकिन कम से कम हिंदुओं को तो बचा लीजिए। हमला अभी भी जारी है। प्लीज आर्मी भेजिए। हम पूजा मंडपों में बांग्लादेश की सेना चाहते हैं। एक अन्य ट्वीट में काउंसिल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में क्या हुआ है, इसे हम ट्वीट में प्रकाशित नहीं कर सकते। बांग्लादेश के हिंदुओं ने कुछ लोगों के असली चेहरे देखे। हम नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन बांग्लादेश के हिंदू 2021 की दुर्गा पूजा को कभी नहीं भूलेंगे।
Durga Puja Pandal been vandalized by pizzfuls in Bangladesh Chandpur.
CAA-NRC is the necessary, otherwise soon this will start here. pic.twitter.com/8jm1LCJbVA
— Akshay Singh (@iakshaysinghel) October 13, 2021