Hindi News

indianarrative

बेहद संदिग्ध गतिविधियो में शामिल रहा है शाहरुख खान का लाड़ला आर्यन! जमानत पर फैसला 20 के बाद

courtesy google

एक बार फिर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत नहीं मिली। कई घंटे की सुनवाई के बाद भी आर्यन खान को जमानत नहीं मिली। अब इस मामले में 20 अक्टूबर को फैसला सुनाया जाएगा। इसका मतलब यह है कि आर्यन खान को तब तक जेल में ही रहना होगा। आपको बता दें कि आर्यन खान इस वक्त मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। एनसीबी ने आर्यन को ड्रग्स केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया हुआ है। आर्यन की जमानत अब तक कई बार खारिज हो चुकी और एक बार फिर आज जमानत अर्जी को टाल दिया गया।

सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील ने जमानत के लिए अपनी दलीलें पेश कीं। इस दौरान उन्होंने शौविक चक्रवर्ती के मामले का हवाला देते हुए कहा कि चार्जशीट पेश होने के तुरंत बाद सौविक को जमानत मिल गई थी। ऐसे में उनके मुवक्किल को भी जमानत मिल जानी चाहिए। वहीं  एनसीबी का दावा है कि उनके पास आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। जांच शुरुआती चरण में है और ये आगे भी जारी है। गिरफ्तारी सबूतों के आधार पर की गई है। एनसीबी का ये भी कहना है कि ये आरोपी ड्रग्स लेते रहे हैं।

कोर्ट में एनसीबी ने कहा कि आर्यन ने माना कि वो चरस का सेवन करता है। आर्यन खान ने पहली बार ड्रग्स का सेवन नहीं किया है बल्कि लंबे समय से लेते रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड और सूबतों के आधार पर ऐसा कहा जा सकता है कि वह बीते कई सालों से प्रतिबंधित पदार्थों का सेवन करते रहे हैं। अनिल सिंह ने कहा कि अरबाज खान के पास से ड्रग्स मिला है और पंचनामा में इसका साफतौर पर जिक्र किया गया है। यह आर्यन और अरबाज के सेवन के लिए ही था। एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों को अलग करके नहीं देख सकते। भले ही आपके पास ड्रग्स मिला हो या फिर न मिला हो या मामूली मात्रा ही पाई गई हो। आप यह कहकर नहीं बच सकते कि आपके पास कुछ भी नहीं मिला था।'