इमरान खान के नए पाकिस्तान का हाल इस वक्त कुछ ऐसा है कि यहां पर वाहनों के तेल से ज्यादा आग खाने के तेल में लगी है। पाकिस्तान में खाने का तेल इस वक्त करीब 400 रुपए प्रति लीटर है। सिर्फ खाने के तेल में ही नहीं बल्कि आटे के दाम भी आसमान छू रहे हैं, आटा इस वक्त लगभग 95 रुपए महंगा हो गया है। मतलब गेंहूं का आटा 200 रुपये किलो हो गया है। इसके साथ ही जनता को इमरान सरकार ने एक और करारी चोट देते हुए लगातार तीसरी बार बिजली के दामों में वृद्धी की है। खाने के तेल के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल भी आसमान छू रहे हैं।
इमरान खान सरकार ने जनता की जेब कतरते हुए पेट्रोल की कीमतों में एक-दो रुपए की नहीं बल्कि 10.49 रुपए की वृद्धि की है जबकि, हाई स्पीड डीजल के भी दाम 12.44 रुपए बढ़ा दिए हैं. इससे एक दिन पहले ही इमरान सरकार ने बिजली के दामों में भी 1.39 रुपए प्रति यूनिट की वृद्धि कर आम जनता की नींद हराम कर दी है।
पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के मुताबिक केरोसिन के दामों में भी 10.95 रुपए की वृद्धि की गई है। लाठ डीजल की कीमतों में 8.84 रुपए की वृद्धि हुई है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, वर्तमान समय में अक्टूबर 2018 के बाद तेल की कीमतें दुनिया में सबसे ज्यादा करीब 85 डॉलर प्रति बैरल हैं।' उसने कहा कि पूरे ऊर्जा क्षेत्र में इन दिनों काफी तेजी देखी गई है। ऐसा मांग और आपूर्ति में आ रही दिक्कतों की वजह से है।
पाकिस्तान में तेल की ये नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। पाकिस्तान में इस समय पेट्रोल 137.79 रुपये प्रति लीटर, हाई स्पीड डीजल 134.48 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं लाइट स्पीड डीजल का दाम 108.35 रुपये प्रति लीटर है। इमरान सरकार के इस फैसले के बाद से पाकिस्तान की जनता और विपक्ष जमकर इसका विरोध करते हुए तेल की बढ़ी कीमतों को वापल लेने की मांग कर रही है। विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने के लिए कहा है। पीपीपी नेता मियां राजा रब्बानी ने कहा है कि अभी सितंबर महीने में ही पेट्रोल के दाम 9 रुपए बढ़ाए गए थे, इसके अलावा सभी जरूरी खाद्यान के दाम आसमान छू रहे हैं। सरकार अपने फैसले को तुरंत वापस ले। इसके आगे उन्होंने कहा कि, पेट्रोल के दाम इतने हो गए हैं कि यह अब गरीबों की पहुंच से दूर हो गया है।