अफगानिस्तान में तालिबान कब्जा के बाद से अपना दहशत फैला रहा है, अफगानी डरे हुए हैं। तालिबान ने जो वादा किया था कि वो बदल गया है ऐसा कुछ नहीं हुआ। तालिबान वापसी के साथ ही अफगान नागरिकों पर जुल्म ढा रहा है। अब तालिबानी टॉप मंत्री ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर हर ओर थू-थू हो रही है। इस मंत्री ने खुद को बम से उड़ाने वालों को इस्लाम का हीरो बताया है और साथ ही आतंकियों के परिवारों को पैसा और जमीन देने का ऐलान किया है।
तालिबान का टॉप मंत्री और आतंकवादी सिराजुद्दीन हक्कानी ने आत्मघाती हमलावरों की तारीफ करते हुए इन्हें इस्लाम और देश का हीरो बताया है। हक्कानी के अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक महंगे होटल में हमलावरों के परिवारों से मुलाकात की है। तालिबान सरकार के गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी को लेकर स्थानीय मीडिया में कहा गया है कि, हक्कानी ने जिहाद और शहीदों एवं मुजाहिदीन के बलिदान की तारीफ की है।
सिराजुद्दीन हक्कानी अमेरिका के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की सूची में शामिल है, और इसपर 10 मिलियन डॉलर का इनाम है। हक्कानी ने आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को 125 डॉलर (करीब 9385 रुपए) और जमीन का एक हिस्सा देने का वादा किया है। बदा दें कि, जनवरी 2018 में तालिबानी बंदूकधारियों ने होटल पर धावा बोल दिया था, जिसमें मेहमानों और कर्मचारियों पर गिलायं चलाई और दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया था।
हक्कानी नेटवर्क सिराजुद्दीन हक्कानी के पिता जलालुद्दीन हक्कानी ने बताया था, यह तालिबान का सबसे खतरनाक गुट है, जिसे पिछले दो दशकों के दौरान अफगानिस्तान में सबसे घातक हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। इसमें ज्यादातर आत्मघाती हमले थे, यानी हलावर ने खुद को बम से उड़ाकर लोगों को मारा था।