Hindi News

indianarrative

जम्मू-कश्मीर में सेना का आतंकी सफाई अभियान का 14वां दिन- खोज-खोज कर आतंकियों को उतार रही मौत के घाट

Jammu Kashmir Anti Terror Operation

जम्मू कश्मरी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की ओर से बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। आज शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई क्रॉस फायरिंग में एक नागरिक की मौत हो गई और सेना का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस मुठभेड़ में एक आंतकी भी घायल हुआ है। इस सैन्य ऑपरेशन का रविवार को 14वां दिन है।

यह भी पढ़ें- अमित शाह के दौरे से घाटी में खलबली- फारूक अब्दुल्ला को सता रहा कश्‍मीरी पंडितों की वापसी का डर

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि, सीआरपीएफ पार्टी द्वारा इलाके में जवाबी कार्रवाई के दौरान क्रॉस फायरिंग हुई, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि अब आतंकवादियों ने उस पर गोलीबारी की, तब सीआरपीएफ के जवान क्षेत्र से बाहर थे। बताते चलें कि, जम्मू-कश्मीर में इस वक्त आतंकी ज्यादातर उन लोगों पर हमला कर रहे हैं जो गैर-कश्मीरी हैं। इसमें अबतक आतंकियों ने 11 लोगों की आईडी देखकर उन्हें मौत के घाट उतारा है।  इसमें जम्मू-कश्मीर में बाहर से आकर रहने वाले प्रवासी मजदूर और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल थे।

जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस मुठभेड़ में आतंकी जिया मुस्तफा भी घायला हुआ है। हालांकि, उसे मुठभेड़स्थल पर जारी भारी गोलीबारी के बीच वहां से नहीं निकाला जा सका था। घायल जवानों का इलाज पास में मौजूद हेल्थ फैसिलिटी में किया जा रहा है। आतंकियों के खिलाफ फिर से अभियान आगे बढ़ाया गया है, घटनास्‍थल पर सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें- Amit Shah के जम्मू-कश्मीर दौरे से घबराया Pakistan

गौर हो कि, पिछले हफ्ते पुंछ और राजौरी जिलों के जंगलों में छिपे आतंकवादियों के दो अलग-अलग हमलों में सेना के 9 क्रमी शहीद हो गए हैं। पुंछ में मेंढर और सुरनकोट तथा राजौरी के समीपवर्ती नमंडी के घने जंगलों में छिपे आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए सेना और पुलिस का संयुक्त तलाशी अभियान सावधानीपूर्वक जारी रहने के बीच दो और संदिग्ध पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए।