भारत-पाकिस्तान के साथ दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर आज होने वाले T20World Cup 2021 पर है। भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैच को लेकर भारत-पाक ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भारतीय टीम की अगुवाई विराट कोहली कर रहे हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन टीम में होगा शामिल…
हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अभी तक अपने प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इन सबके बीच विराट कोहली के बयानों से साफ है कि मैदान पर टीम इंडिया कैसी होगी। विराट कोहली ने कहा है कि वो प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं करेंगे पर इतना जरूर बोलेंगे कि टीम में बैलेंस है। यानी वो काफी संतुलित है, उन्होंने दूसरी ओर उन्होंने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा कि, मैच में हम कम से कम 2 ओवर हार्दिक पांड्य से कराने की कोशिश करेंगे।
पाक के खिलाफ टीम इंडिया की संभानित प्लेइंग XI!
विराट कोहली के बयानों की ओर गौर करें तो टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और केएल राहुल के पास होगा।
मिडिल ऑर्डर- इस क्रम में विराट कोहली के बाद सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या का नाम शामिल होगा।
लोअर ऑर्डर- रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार
यानी की टीम में 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती है। ठीक यही क्रम पाकिस्तानी टीम में भी देखने को मिल सकता है। पाकिस्तान की नीति होगी 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने की जिसमें 2 स्पिन होंगे और 3 तेज गेंदबाज।