Hindi News

indianarrative

Doda Road Accident: जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से 11 लोगों की मौत- प्रधानमंत्री ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस- 11 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है। ठथरी से डोडा जा रही मेटाडोर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए हैं, हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल पहुंची एंबुलेंस पहुंची, साथ ही मौके पर पुलिस भी पहुंच कर लोगों की मदद करने में जुटी हुई है। एडिशनल एसपी डोडा ने कहा कि राहत बचाव अभिनायन जारी है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों और घयलों को मदद राशि का ऐलान किया है।

Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों को जेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए मदद राशि का एलान किया। उन्होंने कहा कि, पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख लोगों की जान गंवाने वालों के परिजनों को दिए जाएंगे, वहीं, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाने का ऐलान किया है।

वहीं, हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि, जम्मू कश्मीर के डोडा में ठथरी के पास एक सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है। अभी-अभी डीसी डोडा विकास शर्मा से बात हुई है, घायलों को जीएमसी डोडा ले जाया जा रहा है। आगे जो भई सहायता की आवश्यकता होगी वो उपलब्ध कराई जाएगी।

Also Read: पाकिस्तान-चीन में दहशत, भारत ने अग्नि 5 मिसाइल का किया सफल परीक्षण, परमाणु बम ले जाने में सक्षम

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को मृतकों के परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि, डोडा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। मेरे विचार और प्रार्थना उन परिवारों के लिए है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। वहीं, उपराज्यपाल ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।