जापान की राजधानी टोक्यो से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आ रही है। टोक्यो ट्रेन के अंदर एक जोकर की पोशाक पहने 24 वर्षीय शख्स ने यात्रियों पर उस वक्त हमला कर दिया जब ट्रेन लोगों से खचाखच भरी हुई थी। इस सनकी शख्स ने ताबड़तोड़ चाकू से हमले करते हुए 17 लोगों को जख्मी कर दिया है। घायलों में से एक की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है। हमले के बाद सनकी शख्स ने ट्रेन में आग भी लगा दी।
हमलावर बैटमैन की जोकर वाली ड्रेस में था, वो अचानक ट्रेन में घुसा और यात्रियों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगा। इस घटना की ट्विटर पर एक वीडियो सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन की कोच में अपनी जान बचाने के लिए यात्री भाग रहे हैं। कुछ सेकेंड बाद ट्रेन की कोच में आग की लपटे भी उठने लगती हैं। कुछ यात्री इस दौरान ट्रेन की खिड़कियों से प्लेटफॉर्म पर उतरने लगे। वहीं, पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
Knife attack on commuter in Tokyo train, at least 15 people are injured. After attack set fire in a coach. Attacker is arrested.
Source-Japanese Media#Japan #tokyo #Video #BreakingNews #knifeattack pic.twitter.com/j5CXtVxZwg— Dharmendra Dwivedi (@DharmendraTalks) October 31, 2021
ट्विटर पर एक और वीडियो सामने आया है जिसमें जोकर की कॉस्ट्यूम में एक शख्स जश्मा पहने, बैंगनी सूट और चमकीले हरे रंग की शर्ट पहने हुए है। ट्रेन में यात्रियों पर चातू से हमला करने वाला ये शख्स घटना के बाद ट्रेन में सिगरेट पीता नजर आ रहा है। स्थानी मीडिया के मुताबकि, आरोपी ने अधिकारियों से कहा कि वह लोगों को मारना चाहता है ताकि उसे 'मैत की सजा' मिल सके। घटना के दौरान, दर्जनों दमकलकर्मी और पुलिस अधिकारी स्टेशन के बाहर मौजूद दिखे।
The guy who stabbed people(1 critical condition) on the train in Tokyo was wearing the costume of Joker. Copycat crime?
Some people thought it was a performance of Halloween.— Kenya🔯 (@KnyHan1) October 31, 2021
जापान में यह पहली बार नहीं है जब कोई शख्स चाकू से हमला किया हो। इससे पहले अगस्त महीने में टोक्यो में ही एक कम्यूटर ट्रेन में चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें 9 लोग घायल हो गए थे। इनमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। संदिग्ध आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया लेकिन बाद में उसने सरेंडर कर दिया था।