Hindi News

indianarrative

Virat Kohli के हाथों होगी भारतीय वनडे टीम के कप्तानी की कमान या नहीं? इस दिन होगा फैसला!

Virat Kohli के हाथों होगी भारतीय वनडे टीम के कप्तानी की कमान या नहीं?

विराट कोहली के वनडे कप्तान बने रहने पर फैसला इस सप्ताह हो जाएगा, जब चेतन शर्मा की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए टीम का चयन करेगी। भारतीय क्रिकेट टीम को 17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टेस्ट, वनडे इंटरनैशनल और टी 20 इंटरनैशनल सीरीज खेलनी है।

यह भी पढ़ें- IPL 2022 Retention में जमकर बरसे पैसे- ये खिलाड़ी हुए मालामाल

वहीं, क्रिकेट को कोरना का भी असर देखने को मिल सकता है। क्योंकि, दुनिया भर में नए कोविड-19 वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेरक चिंता है और दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले इसके केस पाए गए हैं, ऐसे में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) लगातार एक दूसरे के संपर्क में बने हिए हैं। सीएसए ने बीसीसीआई को आश्वस्त किया है कि उनका बायो बबल का इंतजाम बहुत अच्छा रहेगा।

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ चुके हैं और रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम का नया टी20 कप्तान बनाया गया है। विराट कोहली वनडे के कप्ता पने रहेंगे या नहीं? इसका फैसला सिलेक्टर्स दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम चुनते हुए करेंगे। कोहली टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद कहा था कि वो वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें- आखिर ऐसा क्या हुआ की बीच मैदान पर MS Dhoni को दी गई गंदी गालियां

बता दें कि, विराट को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था, रोहित की कप्तानी में भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे दोनों सीरीज से आराम दिया गया।