Hindi News

indianarrative

लुधियाना ब्लास्ट में बड़ी कामयाबी, बम लगाने वाले शख्स की हुई पहचान

लुधियाना ब्लास्ट में बड़ी कामयाबी

पंजाब के लुधियाना जिला अदालत परिसर में हुए ब्लास्ट में मारे गए व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। बताया जा रहा है कि बम लगाते वक्त ब्लास्ट होने से गगनदीप की जान चली गई थी। गगनदीप पूर्व पुलिसकर्मी था। ड्रग लिंक के मामले में उसे दो साल की सजा मिलने के बाद साल 2019 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।

पुलिस के मुताबिक, गगनदीप ही कोर्ट में बम लगा रहा था। लगाते लगाते ही बम फट गया। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे में 5 लोग भी जख्मी हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, धमाके के वक्त गगनदीप का मोबाइल फोन फट गया था।  लेकिन गगनदीप के पास एक इंटरनेट डोंगल था। जिसके सिम के जरिए वो इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा था।

एनआईए और पंजाब पुलिस को आशंका है कि वह ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से किसी से बम को असेंबल और एक्टिवेट करने को लेकर जानकारी ले रहा था और लाइव ही  निर्देशों के मुताबिक बम को एक्टिवेट करने में लगा था। इसी दौरान धमाका हो गया। 

यह भी पढ़ें- IAF का एक और MIG-21 पाकिस्तानी सीमा के पास जेसलमेर के पास क्रैश, पायलट की मौत