साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 7विकेट से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों की सीरीज अब 1-1से बराबरी पर है, क्योंकि भारत ने पहला टेस्ट मैच जीता था। तीसरा टेस्ट मैच आज केपटाउन में खेला जाएगा, जहां सीरीज का फैसला होगा। दूसरे टेस्ट मैच भारत जीता हुआ हारा है। टीम इंडिया की हार का ये खिलाड़ी सबसे बड़ा गुनहगार साबित हुआ। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का बेहद घटिया प्रदर्शन देखने को मिला। ऋषभ पंत के कारण इस टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
Hello Cape Town 🇿🇦#SouthAfrica #CapeTown pic.twitter.com/zWz3fyJylk
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) January 9, 2022
हर कोई अब ऋषभ पंत को ध्यान और सही से खेलने की सलाह दे रहा है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि केपटाउन टेस्ट से पहले ऋषभ पंत को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरअसल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेाबज ऋद्धिमान साहा का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने पहले ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर की है। इन फोटोज में ऋद्धिमान न्यूलैंड्स स्टेडियम में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हैल्लो केपटाउन'। उनके इस पोस्ट से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत को निकाल दिया गया है और उनकी जगह साहा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।
#IndvsSA: It is important for #ViratKohli Army to win #CapeTown Test to create history in South Africa#TeamIndia pic.twitter.com/D04cVjLNNK
— Fan Club Cricket2021 (@ClubCricket2021) January 11, 2022
हालांकि ऋषभ पंत के बचाव में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी उतरे। विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ बातचीत की। कोहली ने कहा कि ऋषभ पंत ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी गलतियों को समझते हैं और भविष्य में उनमें सुधार करेंगे. एक बार जब हम अपनी गलती ढूंढ लेते हैं, तो हम समझ सकते हैं कि इसे दोबारा न दोहराएं।' कोहली ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गलतियों पर दी गई सलाह को भी याद किया. कोहली ने कहा, 'एमएस धोनी ने मुझे शुरुआत में बहुत अच्छी सलाह दी थी। उन्होंने एक बार मुझसे कहा था कि एक के बाद दूसरी गलती को दोहराने के बीच कम से कम 7-8 महीने का अंतर होना चाहिए। तभी आपका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबा करियर हो सकता है और पंत में भी मैं कुछ इसी तरह का सुधार चाहता हूं।'