संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर एक बड़े हमले की खबर सामने आई है। अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो बड़े धमाके हुए। जिसके चलते एयरपोर्ट में आग का मंजर देखा गया। हालांकि, इससे पहले कि यूएई इस मामले की जांच शुरू कर पाता, ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ले ली। इस संगठन ने बयान जारी कर यूएई पर हमले शुरू करने की बात कही है। यूएई की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एयरपोर्ट पर यह धमाके अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) के पेट्रोल ले जा रहे टैंकरों में हुए। टैंकरों में आग लगने से ठीक पहले आसमान में ड्रोन जैसी आकृतियां देखी गई थीं, जो कि दो अलग-अलग इलाकों में गिरीं।
#BREAKING There has been a 'Drone attack' at Abu Dhabi airport, according to police.
It has caused three oil tankers to explode. The airport is still under construction.#abudhabi #UAE #Abudhabiairport @ravindraJourno pic.twitter.com/qfhO4ABjvc
— Ravindra Singh (News18) (@ravindraJourno) January 17, 2022
गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात लंबे समय से यमन में चल रहे गृह युद्ध का हिस्सा बना है। यूएई ने 2015 में अरब गठबंधन का हिस्सा बनते हुए यमन में सरकार बदलने की मांग कर रहे हूती विद्रोहियों के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया था। हालांकि, 2019 के बाद से यमन में यूएई की गतिविधियां कम हुई हैं।
Footage from 4 hours ago in #AbuDhabi, #UAE from Snapchat shows a large plume of smoke rising from the area near the reported attack. Footage was taken from https://t.co/TX9XEzHluv pic.twitter.com/9mWdgXRUMW
— Aurora Intel (@AuroraIntel) January 17, 2022
यह भी पढ़ें- यहूदियों को बंधक बनाने वाला पाकिस्तानी आतंकी फैसल अकरम मारा गया, Pak PM इमरान खान की ओर शक की सुई