जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों और कट्टरपंथियों को लगाम लगाने के लिए अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक की। केंद्र सरकार घाटी को लेकर काफी सख्त है। सरकार चाहती है कि घाटी में विकास की घारा बहे और वहां के नागरिकों को ज्यादा से ज्याद नौकरियां और सुविधाओं का लाभ मिले। इसके लिए युद्धस्तर पर काम चर रहे हैं और साथ ही सरकार ने आतंकियों को घाटी से बाहर निकाल फेंकने के लिए सेना को खुली छूट दे रखी है। अभी अमित शाह और अजित डोभाल की मुलाकात को कुछ ही समय हुए हैं कि कश्मीर में इसका परिणाम मिलने लगा है। दरअसल, शोपियां में सुबह-सुबह एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है।
Also Read: अमित शाह और अजित डोभाल की रणनीति से थर-थर कांप रही Pakistan Army! देखें क्या है भारत की नई चाल?
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुबह-सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। एनकाउंटर सुबह-सुबह शोपियां के जैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में हुआ। इससे पहले श्रीनगर शहर के जकुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2आतंकियों को मार गिराया था। ये दहशतगर्द टेरर आउटफिट LeT/TRF से जुड़े हुए थे। आईजीपी कश्मीर के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान इखलाक हाजम के तौर पर हुई थी। वह हसनपोरा अनंतनाग में एचसी अली मोहम्मद की हालिया हत्या में शामिल था। इनके पास से 2पिस्तौल सहित दूसरी आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई थी।
इस वक्त सरकार घाटी में आतंकी वारदातों पर नकेल कसने के लिए चौतरफा कोशिश कर रही है। सुरक्षाबल और स्थानीय पुलिस एक साथ मिलकर कई अभियान के जरिए आतंकियों का जमीनी नेटवर्क तोड़ रही हैं। ओवर ग्राउंड वर्कर बड़ी संख्या में पकड़े गए हैं, जिससे आतंकियों को साजो-सामान पहुंचाने और उन्हें अन्य मदद मुहैया कराने वाला नेटवर्क भी कमजोर पड़ा है।
Also Read: Jammu-Kashmir: श्रीनगर के ख्वाजा बाजार पर आतंकियों की बुरी नजर, ग्रेनेड से हमला, सुरक्षा बढ़ाई गई
बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा सलाहकार अजित डोशाल संग इस बैठ में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल तथा जम्मू-कश्मीर प्रशासन औऱ सेना सहित भारत सरकार के वरिष्ट अधिकारी भी शामिल हुए। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। बैठक में गृह मंत्री ने सुरक्षा ग्रिड को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए ताकि सीमा-पार से घुसपैठ शून्य हो और आतंकवाद का उन्मूलन हो सके। शाह ने बैठक में सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की, जिससे पिछले कुष सालों में घाटी में आतंकी घटनाओं में कमी आई है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, आतंकी घटनाएं 2018में 417से घटकर 2021में 229हो गई हैं, जबकि सुरक्षा बलों के शहीद हुए कर्मियों की संख्या 2018में 91से कम होकर 2021में 42हो गई है।