Hindi News

indianarrative

IPL 2022 के मीडिया राइट्स की रकम देख Pakistan में मचा बवाल, कहा- अरे बाप रे बाप, इतनी बड़ी रकम तो हमने कभी…

IPL 2022 के मीडिया राइट्स 50000 Crore देख Pakistan हैरान

भारत में जब आईपीएल शुरू होता है तो इसका क्रेज दुनियाभर में देखने को मिलता है। आईपीएल में खिलाड़ियों की करोड़ों में बोली लगती है। जिसपर पाकिस्तान भी नजर गड़ए बैठे रहता है। IPL 2022 के मीडिया राइट्स 50000Crore बिकने पर पाकिस्तान बौखला उठा है। उसका कहना है कि इतने पैसे तो हमने कभी देखे ही नहीं है। यह इतनी बड़ी रकम है कि हमारे कैलकुलेटर में भी नहीं आएगी।

दरअसल, ब्रांड आईपीएल (IPL Media Rights) समय के साथ-साथ जिस तरह बड़ा होता जा रहा है उसे देखते हुए बीसीसीआई की कमाई में भी दिन दोगुनी और रात चौगुनी बढ़त देखने को मिल रही है। बीसीसीआई ने आईपीएल के 2023 से लेकर 2027 तक के सीजन के प्रसारण अधिकार के लिए निविदा जारी की है। बीसीसीआई को उम्‍मीद है कि इस बार उन्‍हें प्रसारण अधिकार से 50 हजार करोड़ की कमाई होने वाली है। अब इसी पर पाकिस्तान में भुचाल आ गया है।

पाकिस्तान को यकीन ही नहीं हो रहा है कि, इतने पैसे होते भी। अगर इसे पाकिस्तानी रुपये में कन्वर्ट किया जाए तो ये 1 लाख करोड़ से भी ज्यादा बनते हैं। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि अगर किसी प्लेयर को एक महीने में एक मीलियन डॉलर मिल रहे हैं तो वह क्यों नहीं जाएगा। इतने पैसे के लिए वो अपने नेशनल ड्यूटी भी छोड़ देगा।

पाकिस्तान मीडिया का कहना है कि, आईपीएल के राइट्स जितने में बिके हैं उसे कोई एक आदमी गिन ही नहीं सकता है। हमारा कैलकुलेटर ही फेल हो गया। पाकिस्तान का कहना है कि, ICC के राइट्स भी BCCI के चलते बीकते हैं। वहीं, रोहित शर्मा की पाकिस्तानी मीडिया जमकर तारिफ कर रही है और उन्हें सबसे ज्यादा जितने वाला कप्तान कह रहे हैं। पाकिस्तान को हजम नहीं हो रही है। पाकिस्तान मीडिया का यह कहना है कि आईपीएल शुरू होते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पाकिस्तान टूर पर नहीं आएंगे। वो भारत में आईपीएल खेलने चले जाएंगे। पाकिस्तान का कहना है कि, आईपीएल में खिलाड़ियों को जितनी रकम दी जाती है उतनी रकम तो हम दे ही नहीं सकते।