भारत ने 5 मैचों की टी 20 सीरीज के हुए पहले और दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से हार गई थी। जिसके बाद कहा जाने लगा अगर तीसरा मैच भी साउथ अफ्रीका जीत जाता है तो वो इसमें भारत को क्लीव स्वीप देते हुए यह सीरीज अपने नाम कर लेगा। लेकिन, तीसरे मैच में टीम इंडिया के धुरंधरों ने बाजी पटल दी और चौथे में सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है। चौथे टी-20 में भारत ने द. अफ्रीका को 82 रन के बड़े अंतर से हराया है। चौथे मुकाबले में भारत के लिए 37 साल के दिनेश कार्तिक ने अहम पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत भारत ने एक टक्कर देने लायक स्कोर खड़ा किया। कार्तिक को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए भारत ने एक वक्त 13 ओवर में सिर्फ 81 रन बनाए थए और चार विकेट गंवा दिए थे। ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और कप्तान ऋषभ पंत पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद कार्तिक ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी संभाली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई।
पांड्या 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कार्तिक ने अपनी तूफानी पारी शुरू की और 27 गेंदों पर 55 रन जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 203.70 का रहा। कार्तिक 16 साल से टी-20 खेल रहे हैं। इन 16 सालों में उन्होंने 36 टी-20 खेले हैं, लेकिन यह कार्तिक का पहला अर्धशतक रहा।
दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद कहा कि, यह बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे इस सेटअप में बहुत ही सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। पिछले मैच में चीजें मेरे प्लान के हिसाब से नहीं हुई थीं, लेकिन इस मैच में मैंने खुद को एक्सप्रेस किया। मुझे ऐसा लग रहा है कि DK अब बेहतर तरीके से सोच रहा है। वह मैच की सिचुएशन को अच्छी तरह से पढ़ रहा है और बेहतर प्रैक्टिस के साथ यहां तक आया है। उन्होंने कहा कि, इसका क्रेडिट मैं अपने कोच को देना चाहूंगा, जिन्होंने नेट्स पर मुश्किल गेंदबाजी का सामना कराकर मुझे ऐसे तैयार किया है। यह पिच बैटिंग के लिए आसान नहीं थी। बाउंड्री जड़ना आसान नहीं था। हमारे सलामी बल्लेबाजों ने अभी तक अच्छी शुरुआत दी है। जब मैं क्रीज पर पहुंचा तो हार्दिक पांड्या ने मुझसे कहा कि सेट होने के लिए अपना टाइम लो। ऐसी पिचों पर जरूरी होता है कि कोई खिलाड़ी टिका रहे। बेंगलुरु मेरे लिए होम ग्राउंड जैसा है। मैं वहां आरसीबी के लिए नहीं खेला हूं लेकिन वहां काफी खेल चुका हूं।