Hindi News

indianarrative

नहीं रहे शेयर मार्केट के बिगबुल Rakesh Jhunjhunwala, देखें- सिर्फ इतने रुपये से खड़ा कर दिया 40 हजार करोड़ का साम्राज्य

नहीं रहे शेयर मार्केट के किंग Rakesh Jhunjhunwala

इंडियन शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। 62 साल की उम्र में उन्होंने आज सुबह आखिरी सांस ली। उनके निधन से देशभर में शोक का माहौल बना हुआ है। यहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि, वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर उनके साथ ही एक तस्वीर शेयर करते हुए दुख जाता है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे। जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए। वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।'

बता दें कि, राकेश झुनझुनवाला को इंडियन स्टॉक मार्केट का बिगबुल और भारत का वारेन बफेट कहा जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ 40 हजार करोड़ रुपए बताई जाती है। उनकी इतनी दौलत का एक बड़ा हिस्सा शेयर बाजार ही रहा है। उन्होंने हाल ही में एयरलाइन सेक्टर में एंट्री किया था। नई एयरलाइन कंपनी आकासा एयर में उन्होंने बड़ा इन्वेस्टमेंट किया था और इस कंपनी ने 7 अगस्त को अपना ऑपरेशन भी शुरू कर दिया था।

झुनझुनवाला ने शेयर मार्केट में महज 5 हजार रुपये से शुरुआत की थी और उन्होंने इस छोटे से रकम के जरिए इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा कर दिया। अकासा एयर में भी सबसे बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की है। इसमें उनकी कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है। अकासा की पहली कॉर्मशियल फ्लाइट ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी। 5 हजार रुपये लेकर उन्होंने साल 1985 में मुंबई की दलाल स्ट्रीट में कदम रखा था। उनके पिता ने कहा था कि, शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हो तो किसी दोस्त से भी उधार मत लेना। अपने पैसे कमाओ और फिर लगाओ। उनके पिता की ये प्रेरणा उनके इतना काम आई की आज दुनिया उन्हें सलाम करती है।