Hindi News

indianarrative

T20 के ‘सिक्सर किंग’ बने रोहित शर्मा, छक्कों की बरसात कर बना डाला ये महारिकॉर्ड

रोहित ने छक्कों से लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

जब भारत को जीत की राह पर लौटने की सबसे ज्यादा जरूरत थी तो बस फिर क्या था कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुद अपने कंधों पर जिम्मेदारी ली। इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में दूसरा T20 मैच जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की खराब शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने दूसरे मैच में जीत हासिल की और सीरीज में 1-1 की बराबरी की। नागपुर में गीले मैदान की वजह से देरी से शुरू हुए मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 46 रन कूटे और भारत को 8-8 ओवरों वाले इस मैच में 6 विकेट से जीत दिलाई।

‘हिटमैन’ ने दर्ज की ये खास उपलब्धि

रोहित शर्मा इंटरनेशनल T20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।इस मैच से पहले रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 172-172 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर थे, लेकिन नागपुर में पहला छक्का लगाते ही रोहित शर्मा ने यब बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया को रौंदते हुए Rohit ने बनाए कई रिकॉर्ड- कोहली भी छूटे पीछे

मार्टिन गप्टिल को पछाड़ बने नंबर 1

इस तरह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा अब तक 138 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 176 छक्के लगा चुके हैं। बहरहाल, रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर है। वहीं, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल दूसरे नंबर पर हैं। मार्टिन गप्टिल अब 121 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 172 छक्के लगा चुके हैं।जबकि इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं।

वहीं बीते रोज के मैच की बात करें तो रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया की ओर से इस मैच में बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने भी खास भूमिका निभाई और सिर्फ 13 रन देकर 2 बड़े विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह की भी इस मैच से वापसी हुई और उन्होंने एक जबरदस्त यॉर्कर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को बोल्ड किया।