Hindi News

indianarrative

रविवार को है पितृ पक्ष का आखिरी दिन,कल पितरो को तर्पण देकर होगी विदाई

Amavasya Shradh 2022

हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष (Pitru Paksha) का खास महत्व होता है। मान्यता के अनुसार करीब 16 दिनों में पितरों का स्मरण कर उनका पिंडदान, तर्पण आदि किया जाता है। इससे उनकी आत्मा तृप्त होकर वापस लौटती है और वंशजों को खूब सारा आशीर्वाद देते हैं। कल यानी 25 सितम्बर के दिन पितृ पक्ष का आखिरी दिन होता है। इसे सर्व पितृ अमावस्या या फिर महालय अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। कहते हैं कि जिन पितरों की तिथि ज्ञात नहीं होती, उन सभी का श्राद्ध अमावस्या के दिन किया जाता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसे पितृ विसर्जन (pitra visarjan) अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। कहते हैं कि इस दिन पितरों को विदाई देकर विदा किया जाता है। इस बार पितृ पक्ष की अमावस्या 25 सितंबर, रविवार के दिन की पड़ रही है। इस दिन ब्राह्मण भोज कराकर दान-पुण्य किया जाता है। आइए जानते हैं इस दिन पितरों को कैसे विदाई दी जाती है।

इस समय पर पितरों को करें विदा

इस बार पितृ पक्ष का विसर्जन 25 सितम्बर दिन रविवार को है। इस दौरान अमावस्या 24/25 सितम्बर की रात 2.54 बजे से 25/26 सितम्बर की रात 3.23 बजे तक है। इस तिथि को जिस व्यक्ति के मृत्यु की तिथि ज्ञात नहीं होती है उनके परिजन को तर्पण, श्राद्ध करते हैं। पितृपक्ष में 15 दिन तक तर्पण करने वाले लोग भी पितरों के निमित्त इस दिन ब्राह्मण भोज कराकर दान-पुण्य आदि करते हैं।

ये भी पढ़े: Sarva Pitru Amavasya: सर्वपितृ अमावस्या पर इस समय पर करें ये खास उपाय

सर्व पितृ अमावस्या पर यूं दें पितरों को विदाई

पितृ पक्ष के 15 दिन जो लोग पितरों के निमित्त श्राद्ध, तर्पण आदि नहीं कर पाते, वे लोग सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितरों को विदाई देते हैं। इसके अलावा, जिन लोगों को पितरों की मृत्यु तिथि ज्ञात नहीं होती, उन सभी का श्राद्ध अमावस्या तिथि पर किया जाता है। इस दिन पितरों की आत्मा को शांति देने और उनकी कृपा पाने के लिए गीता के दसवें अध्याय का पाठ उत्तम माना गया है।

ज्योतिषीयों का कहना है कि अमावस्या तिथि के श्राद्ध में पूरी और खीर आवश्य होनी चाहिए।भोजन ब्रह्मामण को दोपहर के समय कराना चाहिए। इससे पहले पंचबली भोग और हवन जरूर कर लें उसके बाद ही ब्रह्मण भोज कराएं। इस दौरान उनका तिलक करें, उन्हें दक्षिणा देकर विदा करें। इसके बाद घर के सभी सदस्य साथ में भोजन करें और पितरों की आत्मा की शांति के लिए पूजा करें।