Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र में बहुत से ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनका उपयोग ग्रहों को शांत और मजबूत करने के लिए किया जाता है। ऐसे में जीरा ना केवल आपकी सेहत के लिए कमाल की औषधि है बल्कि इससे जुड़े ज्योतिष उपाय भी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। ये उपाय करने से घर सुख-समृद्धि से भरा रहता है और घर के सदस्यों की सेहत भी अच्छी रहती है। कई जगह ससुराल जाते समय बेटियों को पोटली में जीरा (Cumin) के दाने देकर विदा किया जाता है। माना तो यह भी जाता है इससे बेटी को ससुराल में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है। आइए जानते हैं जीरा के इन टोटकों के बारे में जिनके इस्तेमाल से कार्य में आ रही अड़चनों को दूर किया जा सकता है।
जीरा के चमत्कारी टोटके
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति के सामने लाल वस्त्र बिछाएं। अब इस पर एक मुट्ठी जीरा रखकर कुछ सिक्के रखें। माता लक्ष्मी की पूजा के बाद जीरे और पैसे को लपेटकर इस जगह पर रख दें जहां आप अपना धन रखते हैं। माना जाता है कि इससे घर में देवी लक्ष्मी की कृपा रहती है। खासतौर से दिवाली की रात धन वृद्धि के लिए देवी लक्ष्मी को जीरा अर्पित करना बहुत शुभ होता है।
आर्थिक स्थिति सही करने के लिए
बार-बार कोशिश करने के बाद भी अगर आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता है तो जीरा का ये टोटका आपके लिए बेहद फायदेमंद है। शुक्रवार के दिन एक कपड़े में थोड़ा सा जीरा बांधकर मंदिर में माता लक्ष्मी को चढ़ाकर आ जाएं। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है। यह उपाय हर क्षेत्र में कामयाबी दिलाता है और रुके काम भी पूरे होने लगते हैं।
ये भी पढ़े: Sharad Purnima: शरद पूर्णिमा के दिन बन रहा है ये शुभ संयोग,जानें पूजन का उत्तम मुहूर्त
नकारात्मक शक्तियां दूर करने के लिए
अगर आपके आसपास नकारात्मक शक्ति मौजूद है या फिर आपको नजर लग गई है तो जीरे के कुछ दाने लेकर अपने ऊपर से सात बार घुमाकर अग्नि में डाल दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और आसपास सकारात्मक ऊर्जा आती है।