Hindi News

indianarrative

KBC: Amitabh Bachchan ने पूछा BTS Army से जुड़ा सवाल,खुशी से झूम उठे फैंस

Amitabh Bachchan ने पूछा BTS Army से जुड़ा सवाल

क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक ऐसा रियलिटी शो है, जिससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। जब से इस शो का आगाज हुआ है भारत की जनता इस प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तरसती है। कई लोगों के लिए ये प्लेटफॉर्म उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित होता है, क्योंकि वह जीती प्राइज मनी से अपना भविष्य बदलने में कामयाब रहते हैं। गुरुवार को प्रसारित हुए एपिसोड में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से दो बार के ग्रैमी अवॉर्ड नॉमिनेटेड के-पॉप (कोरियन पॉप म्यूजिक) ग्रुप के बारे में सवाल पूछते नजर आने वाले हैं।

गुरुवार को महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (KBC) में के-पॉप के बेताज बादशाह BTS को लेकर एक सवाल पूछा, जिसके बाद भारत ही नही दुनियाभर में BTS फैन्स के खुशी का ठिकाना नही रहा।

पूछा BTS Army से जुड़ा सवाल

शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने सामने बैठे एक प्रतियोगी से पूछा, ‘बीटीएस बैंड, जिसके तीन सदस्य जिन, सुगा और जे-होप हैं, वह किस एशियाई देश से है?’ जिसके उत्तर के लिए चार ऑप्शन दिए गए थे- A.दक्षिण कोरिया, B.ईरान, C.श्रीलंका और D.मंगोलिया। प्रतियोगी ने तुरंत ही अपने उत्तर में A.दक्षिण कोरिया कहा. इस पर अमिताभ ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा कि ऑप्शन दिए जाने से पहले ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ गई थी।

ये भी पढ़े: Chehre Trailor: चेहरे में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी का जबरदस्त खेल, ट्रेलर में रिया चक्रवर्ती भी दिखीं

बता दें कि BTS ने 2013 में अपनी शुरुआत की जिसमें सात सदस्य आरएम, जिन, सुगा, जे-होप, जिमिन, वी और जुंगकुक शामिल हैं। आज जब भी के-पॉप का नाम सामने आता है तब बीटीएस ग्रुप को जरूर याद किया जाता है। दक्षिण कोरिया का यह ग्रुप ना ही सिर्फ इस देश में बल्कि भारत समेत विश्व के अनेक देशों में काफी पॉपुलर है।

बता दें कि इस शो को अपना पहला करोड़पति मिल चुका है। लेकिन दूसरे कंटेस्टेंट करोड़पति बनने के बाद भी एक करोड़ का चेक नहीं ले जा पाए। दरअसल, पिछले दिनों एक एपिसोड प्रसारित हुआ था, जिसमें कंटेस्टेंट शाश्वत गोयल करोड़पति बनने के बाद भी चूक गए। दरअसल एक करोड़ के सवाल का सही जवाब देने के बाद वह 7.5 करोड़ का गलत जवाब देकर महज 75 लाख रुपये जीतकर ही अपने घर ले जा सके।