Hindi News

indianarrative

Video: जब चिलचिलाती धूप में कुर्सी के सहारे पेंशन लेने बूढ़ी दादी बैंक पहुंची,हालत देखकर पसीज जायेगा दिल

Viral Video Odisha

Viral Video: देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गयी है कि लोगों का घर के बाहर जाना मुश्किल हो रहा है। गर्मी की वजह से जहां पशु-पक्षी परेशान हो रहे हैं, वहीं इंसानों का भी बुरा हो रहा है। इस बीच अब ओडिशा से सामने आया एक वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है। लोग इस वीडियो को देख काफी ज्यादा इमोशनल हो रहे हैं। इसके साथ ही सिस्टम पर सवाल भी उठा रहे हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला टूटी हुई कुर्सी के सहारे चिलमिलाती धूप में सड़क पर चलती ही जा रही है। दरअसल, इन दादी को अपने पेंशन के पैसे निकलवाने थे। इसके लिए बुजुर्ग महिला को इस तरह बैंक जाने पर मजबूर होना पड़ा। वीडियो सामने आने के बाद लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े हैं।

वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल

ये वीडियो ओडिशा के नबरंगपुर जिले से सामने आया है और बूढ़ी दादी की पहचान सूर्या हरिजन के रूप में हुई। वीडियो में आप देख सकते हैं कि 70 साल की यह दादी अपनी पेंशन लेने के लिए टूटी कुर्सियों के सहारे नंगे पैर तपती सड़क पर चलती नजर आ रही है। दादी का घर झरीगन ब्लॉक के बनुआगुड़ा गांव में है और अपने घर से काफी दूर स्थित SBI बैंक से अपनी पेंशन निकालने के लिए इस तरह पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ा। बुजुर्ग दादी बेहद ही गरीब हैं।

 

ये भी पढ़े: Viral Video: बाबा के इस ‘देसी जुगाड़’ के अमिताभ बच्चन भी हुए फैन, यूं किया गर्मी का जुगाड़

अब जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स सिस्टम पर सवाल उठाने लगे। जिसके तुरंत बाद बैंक के मैनेजर का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि महिला की उंगलियां टूटी हुई हैं। इस वजह से उन्हें अपने पैसे निकालने में काफी दिक्कत झेलनी पड़ी है। जल्दी ही वह इस समस्या का समाधान निकालेंगे। रिपोर्ट से पता चला कि बुजुर्ग महिला ने पिछले चार महीनों से अपनी पेंशन नहीं निकाली थी। उनके पैर में आर्थोपेडिक चोट लगी है। इस कारण उन्हें ज्यादा चलने में परेशानी हो रही है।