इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के इन्फ्लुएंसर शायन अली इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने सनातन धर्म अपनाने वाले पाकिस्तान के इन्फ्लुएंसर शायन अली इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पाकिस्तान में जन्मे शायन अली की कुछ लोग जमकर तारीफ तो कुछ खुलकर आलोचना कर रहे हैं। लेकिन शायन खुद किसी धर्म के विरोध में बोलने से बच रहे हैं। अपने एक ताजा ट्वीट में उन्होंने साफ कर दिया कि ‘मेरा काम प्यार बांटना है, नफरत नहीं।’ शायन ने कहा कि अगर मैंने दूसरे धर्मों से नफरत की तो मैं ‘सच्चा सनातनी’ नहीं रहूंगा।
वहीं अब शायन अली ने शुक्रवार की अपनी एक पोस्ट में लिखा, ‘मैंने कई बार कहा है और अब मैं इसे फिर से कह रहा हूं। मेरा मकसद प्यार बांटना है, न कि नफरत इसलिए आप मुझसे इस्लाम, ईसाई धर्म या किसी अन्य मजहब के खिलाफ कुछ भी बुरा बोलने की उम्मीद न करें। क्योंकि अगर मैं दूसरे धर्मों से नफरत करने लगा तो मैं खुद को ‘सनातनी’ नहीं कर सकता।’ शायन ने लिखा, ‘बहुत हो गई नफरत’। आगे उन्होंने लिखा, ‘आइए एक साथ आएं और इस बारे में लड़ने के बजाय कि कौन सही है और कौन गलत, एक-दूसरे की मान्यताओं के बारे में जानें।’ अक्सर पाकिस्तान की आलोचना करने वाले शायन अली (Shayan Ali) ‘हिंदू’ बनकर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं। हालांकि इस्लाम छोड़ने के बावजूद शायन किसी भी धर्म के खिलाफ बोलने से इनकार कर रहे हैं जिस वजह से कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
After observing my ancestors culture and lifestyle for the last 2 years, today I am officially announcing my “Ghar Wapsi.” 🚩♥️
Thanks to ISKCON for never giving up on me 🙏
After I had to leave Pakistan in 2019 because of the torture of Pakistani agencies, I went into… pic.twitter.com/e1QVftsHHO
— Shayan Ali (@ShayaanAlii) June 15, 2023
ये भी पढ़े: Pakistan पर भड़का IMF, लोन पर मंडराया संकट, डिफॉल्ट होने का खतरा और गहराया
ISI ने की जान लेने की कोशिश
अपने ट्विटर बायो में शायन खुद को जन्म से पाकिस्तानी और दिल से भारतीय बताते हैं। उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उन्हें मारने की कोशिश की थी। भगवान विष्णु की फोटो शेयर करते हुए शायन ने लिखा, ‘आईएसआई ने मुझे मारने की हर कोशिश की लेकिन वे भूल गए कि मेरी रक्षा कौन कर रहा है।’ अपने धर्म परिवर्तन को शायन ने ‘घर वापसी’ करार दिया है।