Hindi News

indianarrative

Viral video: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर शटल बस पिलर से जा टकरायी, 10 लोग घायल

बेंगलुरू हवाईअड्डे पर यात्री शटल बस दुर्घटनाग्रस्त, दस घायल

बेंगलुरु हवाईअड्डे पर आज एक यात्री शटल बस के नियंत्रण से बाहर हो जाने और खंभे से टकरा जाने से कम से कम 10 लोग घायल हो गये। हादसा केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुबह क़रीब सवा पांच बजे हुआ।

शटल में 15 यात्री सवार थे। आशंका जतायी जा रही है कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।

इस हादसे में घायल हुए लोगों में एक दो वर्षीय बच्चा भी है। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। पांच लोगों के डिस्चार्ज होने की ख़बर है।

बेंगलुरु हवाई अड्डे के प्रबंधन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार,“18 जून को लगभग 5.15 बजे, बीएलआर हवाई अड्डे के टी 1 और टी 2 के बीच चलने वाली एक शटल बस टी 2 आगमन निकास मार्ग के पास एक पोल से टकरा गयी, जिससे 10 लोग घायल हो गये। बस में कुल 17 लोग (15 पैक्स और 2 स्टाफ) सवार थे। घायलों को तत्काल चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया।”

“AI STATS BIAL द्वारा उन्हें दिये गये सेवा अनुबंध के अनुसार हवाई अड्डे पर शटल सेवाओं का संचालन करता है। हम मामले की जांच के लिए ऑपरेटर के साथ काम कर रहे हैं और समझौते के अनुसार सभी आवश्यक उपाय करेंगे।”

स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।