योग: कर्मषु कौशलम्, यानी योग कर्म में कुशलता लाता है।कर्म में यह कुशलता इसलिए आती है,क्योंकि योग मन, शरीर और आत्मा में एकात्म स्थापित कर देता है। मन,शरीर और आत्मा की इसी एकात्मक हो जाने के प्रयास को योगाभ्यास कहा जाता है। योगाभ्यास से हमारे शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक स्वास्थ्य दुरुस्त होते हैं और हम विश्व नागरिक बनने की राह के पथिक बन जाते हैं।
भारत के इसी दर्शन को ध्यान में रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र में साल 2014 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर 180 देशों ने अपनी सहमती जतायी थी और इस तरह योग 21 जून योग दिवस हो गया।इस दिन दुनिया भर के लोग विभिन्न आसन में योगाभ्यास का प्रदर्शन करते हैं और संदेश देते हैं कि विश्व नागरिक बनने की तरफ़ योगाभ्यास एक दमदार क़दम है।
PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मदरसे में हिज़ाब में योगाभ्यास करती छात्राएं।
9 वें अतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी योगाभ्यास के कई दृष्य सामने आए हैं, स्कूल से लेकर मदरसों तक में योग को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया । वाराणसी के रसूलपुरा के दायरतुल इस्लाह चिरागे उलूम मदरसा के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एक साथ योगाभ्यास किया। सबसे बड़ी बात रही की इस दौरान मदरसों में पढ़ने वाली सभी छात्राओं ने हिज़ाब पहनकर योगाभ्यास किया।
योगाभ्यास करनेवाले छात्र-छात्राओं की उत्सुकता को देखकर मुख्य अतिथि शुभम कुमार सेठ ने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं। मदरसा प्रबंधक रिजवान अहमद और प्रधानाचार्य महफूजुर्रहमान ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस इस बार दुनिया भर में हर साल की तुलना में काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज ज्यादा से ज्यादा लोग योग के महत्व को समझ रहे हैं और अपने जीवन में इसका अनुसरण भी कर रहे हैं। शैक्षणिक संस्थानों में योग शिविरों की संख्या और इसमें भागीदारी साल दर साल बढ़ती ही जा रही है, जो कि एक सुखद और स्वस्थ भारत का आभास करा रही है।
Sharing my message on International Day of Yoga. https://t.co/4tGLQ7Jolo
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023
योग के जरिए हमारे बीच के अंतर्विरोधों को ख़त्म करना है-पीएम मोदी
योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी है।उन्होंने कहा कि भारत के आह्वान पर 180 देशों का एक साथ एक मंच पर आना ऐतिहासिक और अभुतपूर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार योग के विचार औऱ समुद्र के विस्तार के पारस्परिक संबंधों पर आधारित Ocean Ring Of Yoga के रूप में योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावनाओं को विश्व के सामने एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करना है। साथ ही हमें योग के जरिए हमारे बीच के अंतर्विरोधों को ख़त्म करना है।