रोमांच के बीच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच की ऐशेज़ सिरीज़ का चल रहा दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड आख़िरकार हार गया और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीतकर सिरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है।
लेकिन,यह मैच एक विवाद छोड़ गया और यह विवाद जॉनी बेयरस्टो के रन आउट होने को लेकर रहा।
मामला कुछ इस तरह रहा कि कैमरन ग्रीन ने एक शॉर्ट बॉल फेकी और बेयरस्टो ने डक किया।बॉल राइडर एलेक्स केरी के पास गया और इस बीच बेयरस्टो क्रीज़ से बाहर निकल कर आगे की ओर दौड़े,मौक़े को लपकते हुए एलेक्स केरी ने स्टंप उड़ाकर थ्रो कर दिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की ओर से रन आउट की अपील की गयी और बेयरस्टो रन आउट क़रार दिये गये।
🤐🤐🤐#EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/dDGCnj4qNm
— England Cricket (@englandcricket) July 2, 2023
इस रनआउट को किसी ने ठीक नहीं माना,किसी ने बिल्कुल ठीक माना।दुनिया भर के विश्लेषक अपनी-अपनी व्याख्या करते दिखे।लेकिन,इस बीच सबको याद आये महेंद्र सिंह धोनी और उनके वे फ़ैसले,जिसमें धोनी ने वर्ष 2011 के ट्रेंट ब्रिज में इयान बेल को वापस बुला लिया था,इंग्लैड का यह खिलाड़ी पूरी तरह आउट दिख रहा था और उन्हें आउट क़रार दे दिया गया था,लेकिन धोनी को लगा कि वह फ़ैसला ठीक नहीं है और उन्होंने बेल को मैदान में वापस बुला लिया था। यह खेल नैतिकता का चरम था और यही कारण है कि जॉनी बेयरस्टो के रन आउट होने के मौक़े पर सबको धोनी और उनके वे फ़ैसले याद आये और धोनी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।
https://www.youtube.com/watch?v=7fz3QdbU_V0