अशोक पंडित की विवादित सिनेमा ‘72 हूरें’ आज यानी शुक्रवार को देश के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। पिछले कई दिनों से जहां फिल्मी पंडितों के बीच फिल्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है,वहीं इस फिल्म को लेकर सियासत भी तेज है। लेकिन आज बड़े पर्दे पर जब इस फिल्म को रिलीज कर दी गई है,तो रिलीज के बाद और भी चर्चा बटोर रही है। आम लोग जानने को बेताब हैं कि आख़िर फिल्म कैसी है। फिल्म वाकई देखने लायक है या फिर एक प्रोपेगेंडा मात्र है।
फिल्म ‘72 हूरें’ 7 जुलाई को रिलीज कर दी गई है। लगातार विवादों के बीच रही यह फिल्म टीजर लॉन्चिंग के समय से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां तक कि इस फिल्म को कानूनी पचड़ों से भी जूझना पड़ा।
लेकिन फिल्म रिलीज होते ही फिल्म के रिव्यू भी आने लहे हैं। दर्शकों ने फिल्म की काफी तारीफ की है। दर्शकों ने जहां फिल्म में लीड एक्टर पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर की जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ की है। वहीं, फिल्म की कहानी दिल को झकझोर देने वाला बताया है।
दर्शकों की राय
हालांकि फिल्म ’72 हूरें’ का रिव्यू करते हुए एक दर्शक ने अपने ट्विटर पर लिखा – “ फर्स्ट हाफ बहुत अच्छा है, ब्लैक एंड व्हाइट थीम फिल्म का अच्छा लगा,ब्रेन वाशिंग दृश्य कमाल का है। पवन मल्होत्रा की भूमिका शानदार है,सेकेंड हाफ में फिल्म थोड़ी सुस्त है,जबकि क्लाइमेक्स बेहतर हो सकता था। ”
⭐⭐⭐
72HoorainFirst half very good , black and white theme works so good,
🧠brain washing scenes are excellent👍pawan Malhotra is best , little slow in second half , could have been better in the climax, overall nice👍to watch.#MSDhoni𓃵 #HappyBirthdayDhoni #crisisoverleg pic.twitter.com/U9CsRz3gdC— Suryansh Yadav (@a830cc746996444) July 7, 2023
आतंकवाद के कामों को लाइव दिखाता फिल्म
“Watching it feels like witnessing live acts of terrorism, shaking audiences to their core”.
’72 Hoorain’ Movie Review: Exposing the dark nexus of extremism and terrorism @ShillongTimesIn https://t.co/L1QxfZiRoS
— Anil Pande (@directanil) July 7, 2023
वहीं, एक दर्शक का कहना है कि इस फिल्म दो देखने के बाद ऐसा लगता है मानो आतंकवाद के कामों को लाइव देख रहे हों। वहीं उसने कहा कि यह फिल्म उग्रवाद और आतंकवाद के गठजोड़ को एक्सपोज करती है।
फिल्म के मेकर्स
फिल्म ‘72 हूरें’ का निर्देशन संजय पूरन सिंह चौहान ने किया है, जिन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। जबकि ,अशोक पंडित फिल्म के को-प्रोड्यूसर है। फिल्म में पवन मल्होत्रा, आमिर बशीर के साथ राशिद नाज, सारू मैनी और अशोक पाठक अहम किरदार निभा रहे हैं।