Hindi News

indianarrative

Hair Care: बाल हो गए हैं रूखे और बेजान? रामबाण इलाज है यह एक चीज़, तुरंत दिखने लगेगा असर

Hair Care: आजकल के दौर में बालों की परेशानी बढ़ती जा रही है। इनके लिए आप अनहेल्दी डाइट, धूल, गंदगी, टेंशन, पॉल्यूशन, चेंज ऑफ वेदर और धूप को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं। इसके अलावा लोग केमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं, इसलिए जरूरी है कि आप नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करें इससे बालों की खोई हुई चमक वापस आ जाएगी। शहद को स्किन केयर में तो आपने अनेक बार इस्तेमाल किया होगा अब इसे बालों पर भी लगाकर देखें। शहद बालों को घना, मुलायम और चमकदार बनाने में बेहद फायदेमंद साबित होता है। इसे सही तरह से लगाया जाए तो रूखे, सूखे, बेजान, उलझे और खुरदरे बालों की कायापलट हो सकती है।

शहद और एलोवेरा

शहद और एलोवेरा: उलझे और रूखे बालों के लिए इस हेयर मास्क को बनाए। एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जैल, 2 चम्मच दही और साथ ही एक बड़ा चम्मच शहद लेकर मिला लें। इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल या फिर नारियल का तेल भी मिलाया जा सकता है। इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं और 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। एलोवेरा बालों की ग्रोथ को बढ़ाएगा और दही डैंड्रफ को भी दूर कर देगा। साथ ही, शहद से बाल मुलायम और चमकदार होंगे सो अलग।

शहद और केला

शहद और केला: केला बालों के लिए कमाल का साबित होता है लेकिन इसे अकेले बालों पर लगाया जाए तो यह बालों से चिपक जाता है और इसे छुड़ाने में जरूरत से ज्यादा जद्दोजहद करनी पड़ती है। ऐसे में केले और शहद का यह हेयर मास्क परफेक्ट रहता है। एक कटोरी लें और इसमें एक केले को मसलकर डाल लें। केला एकदम पतला हो जाना चाहिए। अब इसमें एक पूरा अंडा डालें और 2 चम्मच दूध मिला लें। अगले स्टेप में आपको इस मास्क में एक चम्मच शहद मिलाना होगा। इस हेयर मास्क को बालों पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोएं। आपके बेजान बालों में जान आ जाएगी।

यह भी पढ़ें: Hair Care: डाई करने की वजह से बाल हो रहे हैं बेजान,तो मत हों परेशान,करें यह उपाय।