Hindi News

indianarrative

सामने आया Pakistan का घिनौना चेहरा! जानिए अंजू पर मेहरबानी के पीछे का काला चिठ्ठा।

Pakistan के क्या हैं इरादे?

Pakistan का घिनौना चेहरा सामने आ गया है, दरअसल पाकिस्तान अंजू के बहाने वो करने जा रहा है जिसकी आपने कल्पना नहीं की होगी। पाकिस्तान अंजू को एक ब्रांड एंबेस्डर की तरह पेश कर रहा है। अंजू को इतना स्पेशल स्थान देना,उसे 40 लाख से ज्यादा का घर गिफ्ट स्वरूप देना कहीं न कहीं दिखाता है कि पाक के इरादे नापाक हैं।

कहीं लव जिहाद के जरिए धर्म परिवर्तन तो नहीं?

India से Pakistan गई अंजू ने कथित तौर पर नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। इसके साथ ही अंजू ने इस्लाम कबूल कर लिया है। वहीं, पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने एक बयान जारी कर कहा है कि वो अंजू को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाएंगे। उस पाकिस्तानी बिजनेसमैन का कहना है कि ‘हम उसे ऐसी मदद देंगे, जिसे देखकर बाकी लोग इस्लाम कबूल करें।

लगातार झूठ बोल रही है अंजू

भारत से पाकिस्तान गई अंजू एक के बाद एक झूठ बोल रही है। अंजू का दावा है कि उसने न तो नसरुल्लाह से निकाह किया है औऱ न ही उसने धर्म बदलकर इस्लाम अपनाया है। लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान से खबरें आ रही है उससे तो यही लग रहा है कि अंजू नसरुल्लाह से न सिर्फ निकाह कर लिया है बल्कि उसने इस्लाम भी कुबूल कर ली है।

इधर ,पाकिस्तान के एक बड़े बिजनेसमैन ने तो अंजू को फ्लैट और 50 हजार रुपए का चेक तोहफे में दिया है। लेकिन इस दौरान उसने कुछ ऐसे बयान दिए, जिससे साफ हो गया कि वह इस मुद्दे के जरिए धर्मांतरण को बढ़ावा देनें में लगा है।

पाकिस्तान का घिनौना कृत्य

इतना ही नहीं पाकिस्तान में लव जिहाद के जरिए धर्मांतरण का धंधा भी फल फुल रहा है। पहले अंजू,फिर चीन की एक लड़की , उसके बाद चिली की एक लड़की को पाकिस्तानी लड़के से प्यार होना और फिर भारत के एक फौजी की बेटी का लाहौर के एक लड़के से प्यार होना और उसी क्रम में पाकिस्तान जाते समय एयरपोर्ट पर पकड़े जाना इस बात की पुष्टि करता है कि पाकिस्तान किसी गलत इरादे से लड़कियों को फंसा रहा है। और प्यार में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन कराना पाकिस्तान की नियती बन चुकी है।

पाकिस्तानी बिजनेसमैन के इरादे

दरअसल एक वीडियो में पाकिस्तान के स्टार ग्रुप (PSG) ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने कहा, ‘अंजू ने इस्लाम में आकर नसरुल्लाह से शादी कर ली है। हम उसके स्वागत के लिए आए हैं। उसने अपना नाम फातिमा रखा है। हम यहां उसका इस्लाम में स्वागत करने आए हैं।’ आगे अब्बासी ने कहा कि इस लड़की को ऐसा न लगे कि वह एक ऐसे मजहब में आ गई है, जहां उसका कोई अपना नहीं है। इसलिए हम उसे मदद करेंगे। बल्कि इसको इतना अच्छा लगना चाहिए कि इसे देख कर बेतहाशा लोग इस्लाम में आएं।

इतना ही नहीं अंजू को बनाएंगे ब्रांड एंबेसडर

इस वीडियो में उसने कहा कि हम पाकिस्तानी सरकार से भी अंजू को सपोर्ट करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि मोहसिन की मुस्लिमों को सपोर्ट करने की बाद बेहद हास्यास्पद हो जाती हैं। वह भी तब जब पाकिस्तान में बड़ी संख्या में मुस्लिम भी गरीब हैं और उनके पास खाने को नहीं है। उसने अंजू को लेकर अपने आगे के प्लान का भी खुलासा किया।

अब्बासी ने आगे कहा कि , ‘जब अंजू की सभी लीगल कार्रवाई पूरी हो जाएगी, तो हम उन्हें पीएसजी का ब्रांड एंबेसडर भी बनाएंगे। इन्हें हम घर बैठे रेगुलर सैलरी देंगे।’

यह भी पढ़ें-अंजू पर कंगाल Pakistan आख़िर इतना क्यों हो रहा है मेहरबान? जानिए पाक के नापाक़ इरादे।