Hindi News

indianarrative

जवान,किसान और महिलाओं का सम्मान,इसी 3 मुद्दों पर है शाहरुख का ‘Jawan’

जवान,किसान और महिलाओं का सम्मान इन्हीं तीन मुद्दों पर आधारित है शाहरुख का 'Jawan'

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Jawan’ 7 सितंबर को रिलीज हो गई। शाहरुख की ‘जवान’ मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। जवान की कहानी देश के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित है। सीमा पर तैनात जवान,अन्नदाता किसान और महिलाओं के सम्मान पर आधारित शाहरुख खान की जवान दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। औऱ दर्शक भी मूवी देखकर फुल पैसा वसूल कर रहे हैं।

शाहरुख खान की ‘Jawan’ मूवी को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ देखी जा रही है,फिल्म के दौरान दर्शकों के सीटियों की गूंज से सिनेमा हॉल का शोर थमने का नाम नहीं ले रहा। आलम ये है कि शाहरुख की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

फिल्म में सब्जेक्ट बहुत बेहतर और ज्वलंत हैं। जो दर्शकों के दिलों में एक सवाल पैदा करता है। फिल्म में तीन मुद्दों को लेकर पूरी कहानी रची गई है। दरअसल,जय जवान,जय किसान और महिलाओं का सम्मान पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है।

‘Jawan’ में शुरु से लेकर अंत तक ऐसे मुद्दे उठाए गए हैं, जो हमारे इस समाज हो तो रहे हैं, लेकिन कभी किसी ने इस विषय पर बात नहीं की। देश की रक्षा के लिए तैनात जवान , अन्नदाताओं की कर्ज माफी और महिलाओं के सम्मान जैसे विषय पूरी फिल्म को एक सिरे से दूसरे सिरे तक बांधे हुए रखता है। फिल्म में कभी भी दर्शक बोर नहीं होंगे ऐसा मेरा मानना है।

जरअसल, ‘Jawan’ की कहानी की शुरुआत 6 महिलाओं से होती है,जो फिल्म में शाहरुख खान की वूमन आर्मी हैं। हर एक किरदार के पीछे एक कहानी छुपी हुई है,जिसे बहुत ही अच्छे से स्क्रीन पर फिल्माया गया है। साथ ही फिल्म में साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा औऱ दीपिका पादुकोण की कहानी भी संदेश देता है,कि हालात चाहे लाख विपरीत हो लेकिन हार नहीं माननी है।

वहीं, सीमा पर तैनात जवान को लेकर भी कहानी है कि किस तरह एक आर्मी ऑफिसर जो देश पर मर मिटने को तैयार है,लेकिन उसके साथ धोखा और फरेब के कारण कैसे उसे देशद्रोही करार कर दिया जाता है।

जबकि तीसरी कहानी उस किसान की है जो कर्ज में डूबा हुआ रहता है औऱ बड़े उद्योगपतियों का लाखों करोड़ों माफ करने वाला बैंकर कैसे उस किसान को मरने पर मजबूर कर देता है। फिल्म में पूरी सिस्टम को कसूरवार ठहराया जाता है।

यह भी पढ़ें-Shahrukh Khan की Jawan ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म