गूगल मैप आज के समय में हर किसी की जरुरत बन चुका हैं। गूगल मैप के बिना कोई काम या बिजनेस करना मुश्किलों से भरा हो सकता है। फिर चाहे कही जाना हो या फिर रेस्टोरेंट से खाना मंगाना या ऑनलाइन शॉपिंग करना। हर सर्विस में गूगल मैप साथी बनकर आपके काम को बेहद आसान बना देता है। गूगल मैप्स जहां लोगों को उनकी मंजिलों पर पहुंचाने का काम करता आया है, अब लोगों को प्रदूषण से बचाने का भी काम करेगा। यानी अब आपके सफर को ईको फ्रेंडली बनाएगा। गूगल मैप अब ऐसे रास्तों को बताएगा, जहां प्रदूषण का स्तर बेहद कम हैं।
गूगल मैप्स में अब 'ईको फ्रेंडली' फीचर अपडेट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत इसी साल नवंबर-दिसंबर में हो सकती है। इसे सबसे पहले अमेरिका में शुरु किया जाएगा। फीडबैक के आधार पर बाकी देशों में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च होने के बाद आप गूगल मैप्स पर ऐसे रास्तों को देख सकेंगे, जिनपर प्रदूषण का स्तर बेहद कम होगा। 'ईको फ्रेंडली' फीचर में गूगल मैप यूजर्स के सामने सभी रास्तों के पॉल्यूशन का आंकड़ा बताएगा। जिसकी तुलना करके आप किसी एक रास्ते को अपना सकेंगे।
A good map gets you where you’re going. A great map pushes the boundaries of what a map can do.
From eco-friendly routes to live weather, learn about what’s next for Google Maps → https://t.co/C77e6DQg24 pic.twitter.com/FxfLiKmwxk
— Google Maps (@googlemaps) March 30, 2021