महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा शेयर करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है। वैसे महिंद्रा की पोस्ट्स ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ काफी ज्यादा मजेदार भी होते हैं। आम लोगों द्वारा किए जाने वाले आविष्कारों को वे खूब प्रमोट करते हैं। देसी ‘जुगाड़’ के वे बहुत बड़े प्रशंसक हैं और आमतौर पर ऐसे जुगाड़ू वीडियो वे ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उनके द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स चारपाई के ही चार पहिए लगाकर बनाई गाड़ी को चलाता नजर आ रहा है।
आनंद महिंद्रा ने साझा किया वीडियो
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे यह वीडियो कम से कम दस दोस्तों से मिला होगा। मैंने इसे इसलिए रिट्वीट नहीं किया क्यों मुझे लगा कि ध्यान आकर्षित करने के लिए बनाया गया यह प्रैंक है। साथ ही यह गाड़ी नियमों का उल्लंघन भी करता है। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस एप्लिकेशन के बारे में कभी नहीं सोचा था। हां, कौन जानता है, यह दूरदराज के इलाकों में असाधारण स्थितियों में एक जीवन रक्षक का काम कर सकता है।
चारपाई के पहिए लगा बना दी गाड़ी
ट्विटर (Twitter) पर सबसे पहले इस वीडियो को मंजरी दास नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है अब आनंद महिंद्रा ने इसे शेयर किया है। मंजरी ने लिखा, ‘एक और जुगाड़ जो आपातकालीन परिस्थितियों और चिकित्सा सहायता के समय दूर-दराज के गांवों में बहुत काम आ सकता है। असल में मंजरी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक ऐसी गाड़ी को दिखाया गया है, जिसे चारपाई का इस्तेमाल कर बनाया गया है।
इस गाड़ी को बनाने के लिए चारपाई के चार पहिए लगाए गए हुए हैं। इसके नीचे इंजन लगाकर इसे चलाया जा रहा है। साथ ही इसके स्टीयरिंग भी लगा हुआ है और ब्रेक भी लगाए गए हैं। इस चारपाई गाड़ी में साइकिल वाले पहियों का इस्तेमाल किया गया है।वीडियो एक पेट्रोल पंप पर बनाया गया जहां कुछ लोग इस जुगाड़ को जांच-परख रहे हैं और शख्स इसको चलाकर भी देखता है।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
इस वायरल वीडियो में दिखाया गया जुगाड़ ट्विटर यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। ट्विटर यूजर्स चारपाई से बनी इस गाड़ी को दूर-दराज स्थित उन इलाकों के लिए एंबुलेंस का विकल्प मान रहे हैं, जहां अभी तक एंबुलेंसक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। एक यूजर लिखा, आम जीवन में आने वाली परेशानियों को हल करने के लिए आजकल लोग खूब दिमाग लगा रहे हैं। अमीर और गरीब दोनों ही लोग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मुश्किलें दूर करने के लिए कर रहे हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…