Hindi News

indianarrative

गोरी, पतली व सभी काम करने वाली पत्नी चाहिए! 40 साल के आदमी ने पत्र लिखकर जाहिर की इच्छा

Rajasthan Viral Application

Rajasthan Viral Application: यूं तो आये दिन सोशल मीडिया पर छुट्टी के लिए अजीबोगरीब अर्जियों की चर्चा रहती हैं। लेकिन इस बार एक ऐसा प्रार्थना पत्र वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। दरअसल, दुब्बी गांगदवाड़ी मुख्यमंत्री राहत कैंप में शनिवार को एक शख्स ने घरवाली (पत्नी) उपलब्ध कराने के लिए शिविर प्रभारी तहसीलदार को प्रार्थना पत्र थमा दिया। इस पत्र में ना सिर्फ शख्स ने पत्नी की जरूरत पर प्रकाश डाला है बल्कि यह भी बताया है कि पत्नी कैसी होनी चाहिए। यह पत्र 3 जून का है, जो तहसील बहरावण्डा, जिला दौसा का बताया जा रहा है। पत्र के अनुसार, 40 वर्षीय महावर नाम के शख्स ने इस लेटर को लिखा है। मजेदार बात यह कि तहसीलदार ने प्रार्थना पत्र को मार्क करते हुए हल्का पटवारी को जांच कर आवश्यक करने के निर्देश भी जारी कर दिए। यही वजह है कि यह पत्र इंटरनेट पर छा चुका है।

बड़ी अजीब प्रार्थना आई है…

यह अकल्पनीय पत्र सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है, जिसे Twitter पर ‘राजस्थानी ट्वीट’ (@8PMnoCM) नाम के हैंडल से 4 जून को पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – बड़ी अजीब प्रार्थना आई है। इस ट्वीट को न्यूज लिखे जाने तक 61 हजार से अधिक व्यूज और पांच सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। जैसे एक यूजर ने लिखा कि इतनी जरूरत है फिर भी शर्तें रखी हैं। दूसरे ने लिखा- पत्नी चाहिए या नौकरानी…। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।

क्या लिखा है इस वायरल चिट्ठी में?

इस वायरल पत्र में लिखा है- मेरी घरेलू परिस्थियां प्रतिकूल हैं। मैं अकेला घर में परेशान रहता हूं। प्रार्थी घर पर कार्य करने में असमर्थ है, इसलिए घरेलू कार्य करने व मेरी सहायता हेतु पत्नी की आवश्यकता है। इसलिए श्रीमानजी से निवेदन है कि मेरे को निम्न प्राथमिकता के साथ पत्नी उपलब्ध करवाने का कष्ट करें।

1. पतली होनी चाहिए।
2. गोरी होनी चाहिए।

3. 30 से 40 वर्ष के बीच उम्र हो।

4. सभी कार्य में अग्रणी हो।