Hindi News

indianarrative

iPhone 14 लॉन्च होते ही सस्ते हुए iPhone 13 के सभी मॉडल- देखें नई कीमत

iPhone 13 New Price

iPhone 13 New Price: आईफोन 14 लॉन्च होते ही आईफोन 13 सस्ता (iPhone 13 New Price) हो गया है। एप्पल ने आईफोन 14 सीरीज के तहत iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए गए हैं। इसके साथ ही एपल ने Apple Watch Ultra, Apple Watch Series 8, Apple Watch SE और AirPods Pro 2 को भी लॉन्च किया है। जब भी आईफोन का नया सीरीज लॉन्च होता है तो लोग पुराने सीरीज के सस्ता होने का इंतजार करते हैं। इसबार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। आईफोन 13 के दाम घट (iPhone 13 New Price) गए हैं, जिसके बाद ये फोन बेहद ही सस्ता हो गया है।

यह भी पढ़ें- OnePlus के16GB रैम-5G फोन पर भारी डिस्काउंट, सिर्फ इतने में खरीदें

पहसे Apple iphone 14 के कीमत की बात कर लेते हैं। इसके सीरीज की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये रखी गई है। बता दें कि, iPhone 13 सीरीज को भी इसी कीमत पर लॉन्च किया गया था। iPhone 13 की शुरुआती कीमत अब 69,990 रुपये हो गई है जो कि 128 जीबी वेरियंट की है यानी इसमें 10 हजार रुपये की कमी हुई है। नई कीमत के साथ आईफोन 13 को Apple के स्टोर और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के अलावा अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में खरीद सकते हैं। दोनों साइट की सेल जल्द ही शुरू होने वाली है। iPhone 13 के साथ 58,730 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफिर भी मिल रहा है। Flipkart तो पुराने फोन के साथ 17,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है।

आईफोन 12 की कीमत
आईफोन 12 की कीमत में भी कटौती की गई है। इसकी शुरुआती कीमत अब 59,990 रुपये कर दी गई है। हालांकि Amazon iPhone 12 को महज 52,999 रुपये में ही बेच रहा है। इस कीमत में 64 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलेगा। iPhone 12 के साथ भी 10,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। iPhone 12 mini को 55,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, iPhone 13 Pro की शुरुआती कीमत इस वक्त अमेजन पर 1,08,900 रुपये हो गई है। iPhone 13 Pro Max को भी 1,18,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी ने खरीद ली ये अमेरिकन कंपनी, यह है बढ़ते इंडिया का कमाल

आईफोन 14 के फीचर्स की बात करें तो, इसके प्रो और प्रो मैक्स में नई A16 बायोनिक चिप, डायनामिक आइलैंड, नए 48MP कैमरा, ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले दिया गया है। इनमें क्रैश डिटेक्शन और सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी SOS भी दिए गए हैं। ये स्मार्टफोन्स 6.1 इंच और 6.7 इंच OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ ProMotion फीचर के साथ आते हैं। यह फीचर पहली बारआईफोन में Always-On डिस्प्ले लेकर आया है। इसमें नया 1Hz रिफ्रेश रेट और कई पावर-एफिशियंट टेक्नोलॉजी शामिल की गई हैं। फोन HDR ब्राइटनेस XDR डिस्प्ले 2000 निट्स तक डिलीवर करता है।