RBI की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद बाजार में बढ़ी रौनक

<p id="content">केंद्रीय बैंक (RBI ) की ओर से देश की अर्थव्यवस्था की सेहत में सुधार के संकेत मिलने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान काफी उत्साहपूर्ण रहा। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के फैसलों की घोषणा के बाद प्रमुख संवेदी सूचकांकों में जोरदार उछाल आया। सेंसेक्स और निफ्टी नई उंचाई पर चले गए।</p>
सेंसेक्स 45,000 के उपर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 13,250 के उपर बंद हुआ रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है। सेंसेक्स पिछले सत्र से 446.90 अंकों यानी एक फीसद की तेजी के साथ 45,079.55 पर बंद हुआ और निफ्टी 124.65 अंकों यानी 0.95 फीसद की बढ़त के साथ 13,258.55 पर ठहरा।

<strong>मौद्रिक नीति के फैसलों से बाजार में आया सुधार </strong>

बाजार के जानकारों ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में लिए गए फैसलों और केंद्रीय बैंक द्वारा दिए गए देश अथव्यवस्था में सुधार के संकेतों निवेशकों का मनोबल उंचा रहा जिससे बाजार में तेजी की रौनक बनी रही।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 33.26 अंकों की तेजी के साथ 44,665.91 पर खुला और आरबीआई के फैसले के बाद रिकॉर्ड स्तर 45,148.28 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 43.50 अंकों की तेजी के साथ 13,177.40 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान रिकॉर्ड स्तर 13,280.05 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 13,152.85 रहा। बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 75.70 अंकों यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 17,389.02 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 71.75 अंकों यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 17,317.29 पर बंद हुआ।

बीएसई के 30 शेयरों में से 25 शेयरों में तेजी रही जबकि पांच शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे तेजी वाले पांच शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (4.20 फीसद), अल्ट्राटेक सीमेंट (4.07 फीसद), सनफार्मा (3.80 फीसद), भारती एयरटेल (2.91 फीसद) और हिंदुस्तान यूनीलीवर (2.85 फीसद) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में रिलायंस (0.86 फीसद), बजाज फिनसर्व (0.70 फीसद), एचसीएलटेक (0.34 फीसद), एचडीएफसी (0.34 फीसद) और एनटीपीसी (0.10 फीसद) शामिल रहे। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में 18 सेक्टरों में तेजी रही जबकि एक सेक्टर का सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (2.14 फीसद), टेलीकॉम (1.88 फीसद), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.40 फीसद), एफएमसीजी (1.37 फीसद) और धातु (1.22 फीसद) शामिल रहे। वहीं, उर्जा सेक्टर का सूचकांक (0.60 फीसद) गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कुल 3,383 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,765 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,402 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 216 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

<strong>आरबीआई ने तीसरी बार रेपो रेट 4 फीसद रखा  </strong>

आरबीआई ने लगातार तीसरी बार प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट चार फीसदी पर बरकरार रखा है। साथ ही, देश की आर्थिक विकास को लेकर भी आरबीआई का नजरिया सकारात्मक है। आरबीआई का अनुमान है कि देश के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में माइनस 7.5 फीसदी रह सकती है जबकि इससे पहले जीडीपी वृद्धि दर 9.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था।

आरबीआई का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर 0.1 फीसद जबकि चैथी तिमाही में 0.7 फीसद रह सकती है। वहीं, अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में जीडीपी विकास दर 6.5 फीसद के करीब रहने का अनुमान है।.

रोहित शर्मा

Guest Author

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago