COVID-19 वैक्सीन की प्रगति से घरेलू शेयर बाजार में लगातार तेजी, सेंसेक्स 44,000 के ऊपर रहा

<p id="content">COVID-19  वैक्सीन की प्रगति से घरेलू शेयर बाजार की रौनक इस सप्ताह भी बनी रही और बाजार लगातार चौथे सप्ताह मजबूत बढ़त बनाकर बंद हुआ। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई बनाकर 44,000 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी भी नई ऊंचाई को छूकर 13,000 के ऊपर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सप्ताह से 267.47 अंकों यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 44,149.72 पर बंद हुआ, जबकि सप्ताह के दौरान बुधवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई 44,825.37 तक उछला।

<strong>नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी शुक्रवार को बीते सप्ताह की क्लोजिंग के मुकाबले 109.90 अंकों यानी 0.85 फीसद की तेजी के साथ 12,968.95 पर बंद हुआ, जबकि सप्ताह के दौरान बुधवार को निफ्टी रिकॉर्ड उंचाई 13,145.85 तक चढ़ा।</strong>

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह के मुकाबले 478.15 अंकों यानी 2.91 फीसद की तेजी के साथ 16,914.65 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सप्ताह से 692.60 अंकों यानी 4.28 फीसद की तेजी के साथ 16,875.15 पर बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह की शुरूआत सोमवार को तेजी के साथ हुई और सेंसेक्स बीते सत्र से 194.90 अंकों यानी 0.44 फीसद की बढ़त के साथ 44,077.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 67.40 अंकों यानी 0.52 फीसद की तेजी के साथ 12,926.45 पर बंद हुआ।

<strong>COVID-19  वैक्सीन की प्रगति की रिपोर्ट से देश का शेयर बाजार मंगलवार को भी गुलजार रहा और सेंसेक्स पिछले सत्र से 445.87 अंकों यानी 1.01 फीसद की तेजी के साथ 44,523.02 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 128.70 अंकों यानी एक फीसद की तेजी के साथ 13,055.15 पर ठहरा। मुनाफावसूली हावी होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में बीते तीन सत्रों से जारी तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया और बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स बीते सत्र से 694.91 अंकों यानी 1.56 फीसद लुढ़ककर 43,828.10 पर बंद हुआ और निफ्टी 196.75 अंकों यानी 1.51 फीसद की गिरावट के साथ 12,858.40 पर ठहरा।</strong>

देश के शेयर बाजार में गुरुवार को फिर तेजी लौटी और सेंसेक्स बीते सत्र से 431.64 अंकों यानी 0.98 फीसद की तेजी के साथ 44,259.74 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 128.60 अंकों यानी एक फीसद की बढ़त बनाकर 12,987 पर ठहरा। हालांकि सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 110.02 अंकों यानी 0.25 फीसद की नरमी के साथ 44,149.72 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 18.05 अंकों यानी 0.14 फीसद की नरमी के साथ 12,968.95 पर ठहरा।

केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को देश के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के आंकड़े जारी किये गए। एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी में 7.5 फीसद की गिरावट रही, जबकि पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी।</p>.

रोहित शर्मा

Guest Author

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago