<p>
कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले सेक्टरों में से एक एजुकेशन सेक्टर रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट 2021 (Union Budget 2021) में शिक्षा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने लेह को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का तोहफा दिया। वित्त मंत्री ने बजट 2021-22 में एजुकेशन सेक्टर को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।</p>
<p>
वित्त मंत्री ने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को तहे दिल से स्वीकार किया गया है। उन्होंने कहा कि 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे। इसके लिए प्राइवेट सेक्टर की मदद ली जाएगी। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में हायर एजुकेशन कमीशन बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए कानून में संशोधन किया जाएगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने लद्दाख के लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की भी घोषणा की।</p>
<p>
आदिवासी इलाकों में 758 एकलव्य स्कूल बनाए जाएंगे</p>
<p>
वित्त मंत्री ने कहा कि आदिवासी इलाकों में 758 एकलव्य स्कूल बनाए जाएंगे। निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक स्कूल पर 38करोड़ रुपए खर्च होंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जातियों के लिए 35हजार करोड़ रुपए के स्कॉलरशिप दिए गए। उन्होंने कहा कि इससे चार करोड़ स्टूडेंड को फायदा हुआ।</p>
<p>
नेशनल रिसर्च फाउंडेशन पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे</p>
<p>
वित्त मंत्री ने कहा कि नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाया जाएगा। इस पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस – ट्राइब्यूनल रिफॉर्म पर काम चल रहा है। इसके लिए नए प्रस्ताव कर रही हूं। नेशनल कमीशन फॉर अलायड प्रोफेशनल एक्ट लाया जाएगा। वित्त मंत्री ने नेशनल नर्सिंग एंड मिडवाफरी बिल लाने की बात कही।</p>
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…