Hindi News

indianarrative

सस्ता चाहिए घर तो पढ़ें यह खबर- इस सरकारी Bank ने कम ब्याज दर पर Home loan देने का किया ऐलान

यह सरकारी Bank दे रहा कम ब्याज दर पर Home loan

जो लोग अपना खुद का घर खरीदने का सपना देख रहे हैं उनके लिए अब काफी आसान होगा, क्योंकि फेस्टिव सीजन के मौके पर देश का एक बड़ा सरकारी बैंक लोन पर ऑफर पेश कर रहा है, जिसके तहत जीरो प्रोसेसिंग के साथ कई बड़े फायदे मिलेंगे। यह ऑफर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ओर से दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- ना FD ना SIP, यहां जिन्होंने जमा किया 1 लाख रुपए उन्हें आज मिले 1 करोड़ से भी ज्यादे- देखिए कैसे

पीएनबी इस त्योहारी सीजन में होम लोन पर आकर्षक ऑफर दे रहा है। इस बारे में ट्वीट करते हुए बैंक ने जानकारी दी है कि, PNB 6.60 फीसदी की ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। बैंक ने अपने ट्वीट में कहा है कि, पीएनबी होम लोन से खुशी मिलती है. आकर्षक ब्याज दरें आज ही प्राप्त करें। ज्यादा जानकारी के लिए देखें: tinyurl.com/y3pst8k4. पीएनबी होम लोन पर कई तरह के फायदे हैं। इसकी ब्याज दर 6.60 प्रतिशत से शुरु हो रही है, बैंक निजी जरूरतों के लिए इंस्टैंट टॉप-अप फैसिलिटी की भी सुविधा दे रहा है। इसमें 7.15 फीसदी की दर से 25 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

डॉक्यूमेंटेशन चार्ज और अपफ्रंट प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत की छूट पेश की जा रही है। लोगों के लिए हाउसिंग फाइनेंस स्कीम- पीएनबी मैक्स-सेवर (Pnb Max-Saver) है। वहीं, सरकारी कर्मचारियों के लिए पीएनबी प्राइड हाउसिंग लोन, पब्लिक के लिए हाउसिंग लोन और PNB Gen-आम लोगों के लिए नेक्स्ट हाउसिंग फाइनेंस स्कीम है।

यह भी पढ़ें- महंगा होने के बाद भी सोने की हो रही जमकर खरीदारी- देखिए अब कितना है 10 ग्राम Gold का दाम

पीएनबी होम लोन के लिए ग्राहक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर लॉग इन करना होगा। यहां पर लोन विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करने के बाद Housing Loan पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।