Hindi News

indianarrative

महिलाओं के लिए LIC का जबरदस्त प्लान- सिर्फ 29 रुपए जमा करने पर मिलेंगे इतने लाख रुपए

महिलाओं के लिए LIC का जबरदस्त प्लान

आज के समय में जित तेजी से महंगाई बढ़ रही है आने वाले दिनों में एक मोटी रकम की जरूरत पड़ने वाली है। इस वक्त बैंक, पोस्ट ऑफिस से लेकर एलआईसी तक कई सारी योजनाएं चला रही हैं। LIC इस वक्त महिलाओं के लिए एक खास प्लान लेकर आई है जिसके तहत सिर्फ 29 रुपए रोजाना निवेश करने पर अच्छी-खासी रिटर्न मिल रही है।

LIC की महिलाओं के लिए लाई गई स्पेशल बीमा योजना तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इस योजना का नाम आधार शिला है। इसके नाम आधार जोड़ने का एक खास उद्धेश्य है। इस पॉलिसी को केवल वही महिलाएं खरीद सकती हैं, जिनके पास आधार कार्ड हो। 1 फरवरी 2020 को aadhaarshila प्लान की लॉन्चिंग हुई थी। लाइफ कवर के साथ यह पॉलिसी बचत भी मुहैया कराती है, यदि कोई महिला इस पॉलिसी में 29 रुपये प्रतिदिन निवेश करती है तो मैच्योर होने पर उसे 4 लाख रुपये मिलेंगे। इस दौरान इस प्लान में लोन भी लिया जा सकता है।

यह पॉलिसी 8 से लेकर 55 सल की उम्र वाली कोई भी महिला खरीद सकती है, इसे 10 साल या अधिकतम 20 साल की अवधि के लिए किए खरीदा जा सकता है। मैच्योरिटी पर महिला की उम्र 70 साल से ज्यादे नहीं होनी चाहिए। इस प्लान के तहत मिनिमम 75 हजार रुपए का बीमा हासिल किया जा सकता है जबकि अधिकतम राशि 30 लाख रुपए है। पॉलिसी होल्डर, इसमें एक्सीडेंट बेनिफिट का रायडर भी ले सकते हैं।

अगर किसी महिला की उम्र 20 साल है और पॉलिसी की अवधि भी 20 वर्ष है और उसने 2 लाख रुपए का बीमा कराया है तो उसे सालाना करीब 10,649 रुपये का प्रीमियम भरना पड़ेगा। मैच्योरिटी अवधि पर उसे 4 लाख रुपए मिलेंगे। 2 लाख रुपए बतौर बीमा राशि और बाकी की राशि लॉयल्टी बोनस होगी। इस प्लान में मासिक, तिमाही, अर्ध-वार्षिक और सालाना आधार पर प्रीमियम जमा किया जा सकता है। यदि आप समय प्रीमियम भरना भूल जाती हैं तो 30 दिनों का ह्रेस पीरियड प्राप्त होगा। लेकिन मासिक आधार पर प्रीमियम भरना चुना हो तो 15 दिनों का ग्रेज पीरियड मिलेगा। इसके साथ ही यही पलिसी शुरू होने के 5 सालों के भीतर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो इंश्योर्ड राशि के बराबर भुगतान किया जाएगा।