Hindi News

indianarrative

जंग के बीच Petrol-Diesel का नया रेट जारी, सबसे सस्ता पेट्रोल 84.10 रुपये लीटर- देखे अपने शहरों का भाव

पेट्रोल-डीजल का नया भाव

रूस और यूक्रेन जंग का असर दुनियाभर के बाजारों पर देखने को मिल रहा है। इसका साथ ही तेल पर भी इसका खास असर देखने को मिल रहा है। इस जंग के शुरु होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी उछाल आना शुरू हुआ और लगभग पूरी दुनिया में इनके दामों में भारी इजाफा देखने को मिला है। भारत में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई लेकिन, कुछ दिनों पहले ही केंद्र सरकार ने जनता के हित में बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल के एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर बड़ी राहत दी। इसके बाद पेट्रोल के दामों में अधिकतम नौ रुपये और डीजल के दामों में सात रुपये की कमी आई है। अब एक बार फिर से पेट्रेल-डीजल का नया रेट जारी कर दिया गया है।

कच्चे तेल में फिर से उछाल के देखने को मिल रहा है। इस बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। हालांकि, आज का दिन भी राहत भरा रहा है। क्योंकि, लगातार 69वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर है। ब्रेंट क्रूड 108डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है जबकि डब्ल्यूटीआई 97.58डॉलर प्रति बैरल पर था। इसके बावजूद महाराष्ट्र को छोड़ मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 69वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

हाल ही में महाराष्ट्र में वैट कम होने के बाद यहां तेल सस्ता मिल रहा है। जिसके बाद देश में अब सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। आज सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10रुपये है और डीजल 79.74रुपये लीटर है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50रुपये सस्ता है।

श्रीगंगानगर में पेट्रेल 113.49 रुपये और डीजल 98.24 रुपये लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.9 रुपये लीटर है। जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।