दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हो रहे 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में PM Modi ने कहा कि भारत जल्द ही लाख करोड़ डॉलर की इकॉनमी बन जाएगा। BRICS शिखर सम्मेलन का गुरुवार को आखिरी दिन है। बुधवार को पीएम मोदी ने इस शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि ब्रिक्स का न्यू डेवलपमेंट बैंक ‘ग्लोबल साउथ’ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 15वां BRICS शिखर सम्मेलन चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस शिखर सम्मेलन को संबोधित किया है। पीएम ने कहा कि पिछले 2 दशक में ब्रिक्स के लंबे और शानदार सफर की शुरुआत हुई है।
अपने संबोधन में PM Modi ने कहा कि BRICS का न्यू डेवलपमेंट बैंक ‘ग्लोबल साउथ’ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। साथ ही पीएम ने कहा, ‘रेलवे अनुसंधान नेटवर्क, एमएसएमई, स्टार्ट-अप के बीच सहयोग के क्षेत्रों में भारत द्वारा सुझाए गए उपायों पर महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।उन्होंने कहा कि हम ब्रिक्स की दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता के तहत ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों को विशेष महत्व देने के कदम का तहेदिल से स्वागत करते हैं।’
5 करोड़ डॉलर की इकॉनमी बनेगा भारत
ब्रिक्स सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने जी-20 की अपनी अध्यक्षता के तहत ग्लोबल साउथ के देशों को उच्चतम प्राथमिकता दी है। पीएम ने कहा, ‘भारत ब्रिक्स के विस्तार का पूर्ण समर्थन करता है और आम सहमति के आधार पर इस पर आगे बढ़ने के कदम का स्वागत करता है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को ब्रिक्स सम्मेलन में कहा था कि भारत जल्द ही 5 लाख करोड़ डॉलर की इकॉनमी बनेगा। उन्होंने कहा था कि भारत के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। देश में 100 से भी अधिक यूनिकॉर्न मौजूद है।
5 देशों का समूह है BRICS
BRICS पांच देशों का समूह है,इस समूह में ब्राजील,रूस,भारत,चीन और दक्षिण अफ्रिका है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन हर साल आयोजित किया जाता है जिसे सदस्य देशों की अध्यक्षता में आयोजित की जाती है।ब्रिक्स के सदस्य देश विश्व की 41 प्रतिशत आबादी, 24 प्रतिशत वैश्विक जीडीपी और 16 प्रतिशत वैश्विक कारोबार का प्रतिनिधित्व करता है।
यह भी पढ़ें-BRICS Summit: कुछ इस ख़ास अंदाज़ में हुआ PM Modi का साउथ अफ्रीका में स्वागत, देखें तस्वीरें
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…