Hindi News

indianarrative

घर खरीदारों में खुशी की लहर! सरकार ने कहा आपके सपनों से कोई समझौता नहीं, आगे भी सस्ती रहेंगी Home Loan की ब्याज दरें

RBI के फैसले से Home Loan लेने वालों की कम हुई टेंशन

घर खरीदना लोगों का सपना होता है और इस सपने को पूरा करने के लिए कई लोगों के पास पैसे की कमी नहीं होती है जिसके चलते उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है लेकिन, कई लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते कि वो इतना बड़ा फैसला ले सके। इसके लिए लोग बैंक से लोन लेकर घर खरीदने का सपना पूरा करते हैं। लेकिन बैंक लोन सबसे बड़ा टेंशन होता है लोगों के लिए। क्योंकि हर महीने कई सालों तो लोन के पैसे अदा करने होते हैं जो बेहद ही टेंसन भरा रहता है। ऐसे में अब होम लोन लेने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। क्योंकि, आरबीआई ने कहा है कि,आगे भी होम लोन की ब्याज दरें सस्ती रहेंगी।

Also Read: DHFL की 40 हजार करोड़ की संपत्ति की Value मात्र 1 रुपया! कहीं होता है ऐसा? जी हाँ, हुआ है- क्यों और किसलिए देखें रिपोर्ट

पिछले 10 साल से होम लोन की ब्याज दरें निचले स्तर पर हैं और आगे भी यह सिलसिला बने रहने का अनुमान है। यही वजह है कि होम लोन सेगमेंट में तेजी देखी जा रही है और लोग बैंक या फाइनेंस कंपनियों से कर्ज लेकर घर खरीद रहे हैं। इसका नतीजा है कि हाल के समय में हाउसिंग कंपनियों के शेयर में बड़ी वृद्धि देखी जा रही है। कंपनियों को भरोसा है कि आगे भी ऐसी तेजी बनी रहेगी। रिजर्व बैंक ने बुधवार को रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं करने का ऐलान किया। इससे रियल एस्टेट में खुशी की लहर देखी जा रही है। रेपो रेट स्थिर बने रहने से होम लोन के सस्ता रहने का अनुमान प्रबल है और इसी वजह से रियल एस्टेट ने रिजर्व बैंक के फैसले की तारीफ की है।

होम लोन सस्ता होने से ग्राहकों पर EMI का बोझ कम पड़ेगा और सस्ते में वो घर खरीद सकेंगे। रिजर्व बैंक ने गुरुवार को अपनी मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट को पहले की तरह 4 परसेंट पर बनाए रखने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए ब्याज दर को पहले की तरह ही 4 परसेंट पर बनाए रखने का ऐलान किया है। ब्याज दरें नहीं बढ़ने से होम लोन में फायदा होगा क्योंकि, बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां अपना ग्राहकों को इसी दर के आधार पर होम लोन देती हैं। अगर रेपो रेट सस्ता रहेगा तो हम लोन भी सस्ती दर पर मिलेगा। होम लोन की दरें रिजर्व बैंक की ब्याज दरों से सीधा प्रभावित होती हैं।

Also Read: Cryptocurrency में आने वाला है बड़ा भूचाल! RBI गवर्नर ने कहा अपने ही दम पर लगाएं पैसा, वरना…

बता दें कि, देश के अधिकांश बैंक अभी 6.5 परसेंट के शुरुआती रेट पर होम लोन दे रहे हैं। यूनियन बैंक जहां सबसे सस्ता 6.40 परसेंट पर लोन दे रहा है तो दूसरे नंबर पर बैंक ऑफ बड़ौदा है जिसका रेट 6.50 फीसदी है। इसी तरह कोटक महिंद्रा 6.55, HDFC 6.70, ICICI बैंक 6.70, सिटीबैंक 6.75, स्टेट बैंक 6.75, एलआईसी हाउसिंग 6.90 और एक्सिस बैंक 6.90 प्रतिशत की दर से होम लोन दे रहे हैं।