<p id="content">सेंसेक्स की रफ्तार देखकर लगता है कि जल्द ही भारतीय शेयर बाजार के अच्छे दिन लौटने वाले हैं। कोरोना महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी थी लेकिन नवंबर में वैक्सीन की चर्चा के साथ  ही शेयर बाजार भी उत्साहित होने लगा। अब वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है इस बीच शेयर बाजार नए रिकार्ड की ओर बढ़ रहा है।  बुधवार को शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहने के साथ प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने फिर नई उंचाई को छुआ।</p>
सेंसेक्स 250 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 49,776 तक उछला जोकि अब तक का रिकॉर्ड उंचा स्तर है। ऐसे ही निफ्टी भी 14,645 के उपर तक चढ़ा जोकि एक नई उंचाई है। बुधवार सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 183.10 अंकों यानी 0.37 फीसद की तेजी के साथ 49,700.21 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी बीते सत्र से 63.40 अंकों यानी 0.44 फीसद की तेजी के साथ 14,626.85 पर बना हुआ था।
<strong>आपको बता दें कि पिछले एक महीने में ही सेंसेक्स करीब पांच हजार अंक ऊपर चढ़ा है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में जीडीपी (GDP) -23.9 फीसद सिकुड़ने के बाद दूसरी तिमाही में इसमें बड़ा सुधार दिखाई दिया। दूसरी तिमाही में जीडीपी दर -7.5 फीसद रही है। उद्योग संगठन फिक्की, एसोचैम (Assocham) ने अनुमान जताया है कि भारत कोरोना के झटके से उबरते हुए V शेप रिकवरी की ओर बढ़ रहा है।</strong>
इधर, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 246.82 अंकों की तेजी के साथ 49,763.93 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,776.29 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,676.11 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 76.35 अंकों की तेजी के साथ 14,639.80 पर खुला और 14,645.80 तक चढ़ा जबकि निचला स्तर 14,617.65 रहा। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और देश में शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम से घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल बना हुआ है और प्रमुख संवेदी सूचकांक रोज नई उंचाई को छू रहे हैं।
<h3>चार दिसंबर को 45 हजार पहुंचा था</h3>
सेंसेक्स (Sensex) 11 जनवरी को 49 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 49,269 पर पहुंचा था। जबकि चार जनवरी को यह 48 हजार की दहलीज पार कर 48176 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स (Sensex) 28 दिसंबर को 47 हजार की ऊंचाई को छूते हुए 47,353 पर बंद हुआ था। बीएसई (BSE) के सेंसेक्स (Sensex)ने 09 दिसंबर को पहली बार 46 हजार की सीमा पार कर की थी और 46,103 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पहली बार चार दिसंबर 45 हजार के पार जाकर 45,079 पर बंद हुआ था।
<h3>17 नवंबर को 43 हजार के पार गया था</h3>
नवंबर की बात करें तो सबसे पहली बार सेंसेक्स (Sensex) ने पहली बार 17 नवंबर को 44 हजार का आंकड़ा पार किया था, हालांकि उसी दिन लुढ़कने के बाद 18 नवंबर को 44,180 पर बंद हुआ था। 10 नवंबर को सेंसेक्स पहली बार 43 हजार के पार जाकर 43,277 की ऊंचाई को छुआ था।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…